28 वर्षीय विवाहिता ने लगाई फांसी मौके पर पहुंच कर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर निकाला लाश
महाराजगंज आजमगढ़।स्थानीय थाना क्षेत्र के कोलाहटा कमल निवासिनी अनुप्रिया मौर्य पत्नी मोनू मौर्य उम्र 28 वर्ष रविवार को शाम लगभग 6:00 बजे परिवार के लोग बाहर थे कमरे का दरवाजा बंद कर कमरे में बेड के ऊपर स्टूल के सहारे पंखे की कुंडी में दुपट्टा लगाकर अपने गले में बांध ली और लटक गई कुछ देरी के बाद पर परिजनों द्वारा अंदर से दरवाजा बंद देखकर आशंका हुई जिससे उन्होंने सूचना मायके वालों को दिया मृतका के पिता मौके पर पहुंचकर रोने लगे तथा रोना सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए इसके बाद सूचना 100 नंबर को गई सूचना पाने के बाद मौके पर पहुंची 100 नंबर जानकारी थाना प्रभारी को दिया मौके पर थानाबरी पहुंचकर कमरे का दरवाजा तुड़वाकर लाश को अपने कब्जे में लेकर परिजन की तहरीर पर पोस्टमार्टम के लिए लाश को भेज दिया अभी तक अमेरिका के पिता की तरफ से किसी भी प्रकार का कोई आप नहीं लगाया गया है मृतिका अनुप्रिया मौर्य के पास एक डेढ़ साल की लड़की तथा एक 6 महीने का बालक है।
इस घटना संबंध में थाना प्रभारी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया मृतिका के ससुर रामसागर मौर्य की तहरीर पर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो होगा कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment