National News / राष्ट्रीय ख़बरे

IPS वैभव कृष्णा DIG आजमगढ़ को DIG महाकुंभ मेला प्रयागराज की मिली जिम्मेदारी IPS सुनील कुमार सिंह आजमगढ़ मण्डल के नए DIG

लखनऊ : उत्तर प्रदेश शासन ने देर रात आजमगढ़ मंडल के डीआईजी वैभव कृष्ण का तबादला कर दिया है। वैभव कृष्ण को महाकुंभ मेला प्रयागराज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वही यातायात सड़क सुरक्षा में पुलिस उपमहानिरीक्षक 2010 बैच के आईपीएस सुनील कुमार सिंह को आजमगढ़ मंडल का नया डीआईजी बनाया गया है। वैभव कृष्ण को शासन ने 24 जून 2024 को आजमगढ़ मंडल का डीआईजी बनाया था। 25 जून को वैभव कृष्ण ने आजमगढ़ मंडल का कार्यभार ग्रहण किया था। 6 महीने में आजमगढ़ मंडल में माफियाओं और अपराधियों पर डीआईजी वैभव कृष्ण ने प्रभावी कार्रवाई की। इसके तहत फरार अपराधियों पर इनाम घोषित करने के साथ अपराध से अर्जित संपत्तियों को भी कुर्क करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। इसके साथ ही महिला संबंधी अपराधों, हत्या और हत्या के प्रयास संबंधित अपराधों में मंडल के तीनों पुलिस कप्तानों को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

आजमगढ़ मंडल में लगातार जिस तरह से अपराध की समीक्षा करते रहे इसका असर भी साफ दिखने लगा। यही कारण है कि आईजी आरएस की रैंकिंग में आजमगढ़ मंडल को प्रदेश में तीन बार पहला स्थान हासिल हुआ है। आजमगढ़ मंडल में शुरू किया वादी दिवस आजमगढ़ मंडल के डीआईजी वैभव कृष्ण ने 4 अगस्त 2024 से वादी दिवस का शुभारंभ किया। इसके तहत मंडल के जिलों में मारपीट चोट हत्या का प्रयास महिला संबंधी अपराध अपहरण छेड़छाड़ रेप और पॉक्सो के मामलो के साथ प्रतिदिन दर्ज होने वाले मुकदमों में प्रगति की नियमित समीक्षा के लिए थाना स्तर पर रोस्टर के अनुसार वादी दिवस मनाए जाने के तीनों जिलों आजमगढ़ मऊ और बलिया के पुलिस कप्तानों को निर्देश दिया गया। सबसे खास बात यह रही की इन वादी दिवस में मंडल के किसी न किसी थाने पर डीआईजी वैभव कृष्ण स्वयं मौके पर पहुंचने लगे। इसके तहत 6 अगस्त को आजमगढ़ मंडल में आयोजित वादी दिवस में सरायमीर और कोतवाली में डीआईजी स्वयं मौके पर पहुंचे। इस वादी दिवस का असर भी आईजीआरएस की रैंकिंग पर पड़ा और यही कारण है कि वादी दिवस के शुभारंभ के बाद लगातार आजमगढ़ मंडल प्रदेश में तीन बार पहले रैंकिंग हासिल किया। 35 वीं रैंक से नंबर वन बना बलिया आईजीआरएस निस्तारण के मामलों में जून माह में जहां बलिया 62 में नंबर पर था। वहीं अगस्त महीने में बलिया पूरे प्रदेश में नंबर वन पर रहा। यह डीआईजी वैभव कृष्ण की मॉनिटरिंग का ही नतीजा था। नरही ऑपरेशन के बाद लाइन में आने लगी थी पुलिसिंग आजमगढ़ मंडल के डीआईजी वैभव कृष्ण और वाराणसी के एडीजी पीयूष मोर्डिया द्वारा बलिया जिले के नरही थाने में 25 जुलाई को जिस तरह से छापेमारी कर 16 दलालों और दो पुलिसकर्मियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। इससे आजमगढ़ मंडल की पुलिसिंग लाइन में आने लगी थी। बलिया में हुई छापेमारी की गोपनीयता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि तत्कालीन बलिया पुलिस कप्तान को भी इस छापेमारी की भनक तक नहीं लगने दी गई। इसके साथ ही नरही के फरार थानेदार पन्नेलाल कनौजिया को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया गया। बलिया में लगाई थी अधिकारियों को जमकर फटकार आजमगढ़ मंडल के बलिया जिले में नरही थाने के ऑपरेशन के बाद आजमगढ़ मंडल के डीआईजी वैभव किसने 5 दिनों तक बलिया में कैंप किया था। 27 जुलाई 2024 की रात अफसर के साथ बैठक करते हुए पुलिस कर्मियों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा था कि पैसा लेते आपको शर्म नहीं आती खूंटी पर टांग दो अपनी वर्दी। इसके साथ ही अधिकारियों को फटकार लगाते हुए यह भी कहा कि अपना जमीर झांक कर देखो रक्षक बनकर आए हो भक्षक बन बैठे हो। आने वाली पीढ़ी को क्या आप दोगे किस मुंह से आप लोग अपना आईना देख पाते हैं। इसके साथ ही डीआईजी वैभव कृष्ण ने इस बात को भी क्लियर कर दिया था कि मैं किसी को भी छोड़ने वाला नहीं हूं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh