National News / राष्ट्रीय ख़बरे

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला,9 जवान व एक ड्राइवर शहीद, IED ब्लास्ट कर पिकअप वाहन को उड़ाया

 

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को ले जा रहे वाहन को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर उड़ा दिया. इस घटना में 9 जवान और एक ड्राइवर ताहत हो गए. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.  नक्सल ADG विवेकानंद सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने बीजापुर के कुटुर मार्ग पर IED ब्लास्ट किया. नक्सलियों ने जिस वाहन का निशाना बनाया, उस वाहन में कुाल 9 से अधिक जवान सवार थे. इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. बताया जा रहा है कि ये जवान पिकअप वाहन से जा रहे थे, तभी नक्सलियों ने उसे आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया. 

बीजापुर में इन जवानों ने गवाई जान
बीजापुर नक्सली हमले में जो जवान शहीद हुए हैं, उके नाम कोरसा बुधराम, सोमडू वेंटिल, दुम्मा मड़काम, बमन सोढ़ी, हरीश कोर्राम, पण्डरू पोयम, सुदर्शन वेटी, सुभरनाथ यादव हैं. हालांकि, अभी ड्राइवर के नाम का पता नहीं चल पाया है. 

नक्सलियों ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन कर वापस लौट रही थी. तभी दो पहर के लगभग  14:15 बजे बीजापुर  जिले के थाना कुटरू के अंतर्गत अम्बेली गांव के पास नक्सिलयों की ओर से लगाए गए आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षा बल के वाहन को उड़ा दिया गया, जिसमें  दंतेवाड़ा डीआरजी (Dantewada DRG) के 8 जवान और एक ड्राइवर की मौत हो गई. 

इससे पहले, 26 अप्रैल 2023 को पड़ोसी दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे वाहनों के काफिले में शामिल एक ‘मल्टी यूटिलिटी व्हीकल' (एमयूवी) को नक्सलियों ने बम से उड़ा दिया था. इस घटना में 10 पुलिसकर्मियों और एक चालक की मौत हो गई थी.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh