उत्तर प्रदेश में होंगी 661 स्टेनोग्राफर की भर्तियां
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ में स्टेनोग्राफर के 661 पदों पर भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ये भर्तियां राज्य कर आयुक्त कार्यालय, लघु सिंचाई विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, अभियोजन निदेशालय आदि विभागोें में स्थायी/अस्थायी तौर पर की जाएंगी। आरक्षण का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्य के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में ही आवेदन कर सकेंगे।
योग्यता: इंटरमीडिएट हो। आयोग की प्रांरभिक अर्हता परीक्षा 2023 में सम्मिलित हुआ हो। हिंदी शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रतिमिनट और हिंदी टाइपिंग में 25 शब्द प्रतिमिनट की स्पीड हो।
वेतन: पदानुसार न्यूनतम 5200 रुपये से 92300 रुपये देय होगा।
आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष से कम हो। ऊपरी आयु में आरक्षित वर्गों को छूट सरकार के नियमानुसार दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया: प्रांरभिक अर्हता परीक्षा 2023 के स्कोर के आधार पर आशुलिपिक मुख्य परीक्षा में शामिल होने दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क: 25 रुपये। भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/रुपे/ यूपीआई आदि के जरिये ऑनलाइन करना होगा। दिव्यांग एवं महिलाओं के लिए शुल्क देय नहीं है।
Leave a comment