ससुराल की दहलीज तक नहीं देखी: शादी के 25 दिन बाद मायके में दी जान, 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हुई थी शादी
शाहजहांपुर। शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र में शादी के 25 दिन बाद नवविवाहिता ने मायके में आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। सूचना पर जिला मुख्यालय से पहुंची फॉरेंसिक टीम ने मौका मुआयना कर साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। खुटार क्षेत्र के गांव कोल्हूगाढ़ा निवासी मनीराम ने अपनी पुत्री 22 वर्षीय प्रीति देवी की शादी 10 दिसंबर को पुवायां इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बिहार के जनपद समस्तीपुर के गांव कनवा सैदपुर निवासी चंदू के साथ की थी। चंदू प्रीति की भाभी का भाई है। शादी के बाद से प्रीति मायके में ही रह रही थी। सोमवार को सुबह करीब पांच बजे प्रीति ने दीवार के कुंडी में दुपट्टे से फंदा बनाकर लटक गई। जानकारी होने पर परिजनों ने प्रीति को फंदे से उतारा और अस्पताल ले गए। जहां इलाज के कुछ ही देर बाद प्रीति ने दम तोड़ दिया। परिजनों की सूचना पर थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इसके बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रीति की मौत की सूचना पर पति चंदू भी हरियाणा से खुटार के लिए रवाना हो गया है। प्रीति की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता के अनुसार रविवार रात पुत्री की दामाद से मोबाइल फोन पर बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। हालांकि पिता ने कोई तहरीर नहीं दी है। सीओ निष्ठा उपाध्याय ने बताया कि सूचना के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, परिजन कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं। प्रीति का विवाह 10 दिसंबर को हुए सामूहिक विवाह समारोह में अपने भाभी रंजो देवी के भाई चंदू से हुआ था। चंदू हरियाणा में रहकर मजदूरी करता है। शादी के बाद वह हरियाणा चला गया था। एक जनवरी को चंदू ससुराल आया था और तीन जनवरी को फिर से हरियाणा चला गया था। प्रीति अभी तक एक बार भी ससुराल नहीं गई थी। 15 दिन पूर्व प्रीति का बड़ा भाई परागेलाल गंभीर बीमार हो गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। 15 दिन में दो मौतों से परिजन बेहाल हैं।
Leave a comment