Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सांप के भय से दो घंटे टॉयलेट में बंद रही छात्रा , सर्प रक्षक ने छात्रा के साथ सांप की भी बचाई जान


आजमगढ़। चक्रपानपुर में बाजार स्थित अरविंद पांडेय के मकान में किराए पर कमरा लेकर पैरामेडिकल की पढ़ाई कर चुकी छात्रा अंजू चौहान को सांप के कारण टॉयलेट में दो घंटे रहना पड़ा । सांप के सदमे से घबराकर उसका रो-रोकर बुरा हाल हो गया था । सर्प रक्षक मनोज गुप्ता ने तरकीब लगाकर छात्रा को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं सांप की भी जान बचाई। जानकारी के अनुसार मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद निवासी अंजू चौहान मकान के दूसरे तल पर अन्य छात्राओं के साथ रहती है। सोमवार की शाम 7 बजे वह मकान के तीसरे तल पर बने टॉयलेट में शौच करने गई। थोड़ी ही देर बाद लकड़ी के दरवाजे के अंदर लगी लोहे के बेलन वाली कुंडी में उसे सांप लिपटा दिखाई दिया।यह देखकर वह बुरी तरह घबरा गई।राहत की बात यह रही कि मोबाइल उसके पास था छात्रा के बताने पर अन्य सहेलियाँ वहाँ पहुँच गईं।थोड़ी देर में मौके पर सैकड़ों लोग जुट गए। अंदर लड़की बुरी तरह रो रही थी, परंतु किसी का दिमाग काम नहीं कर रहा था। पड़ोसी गंगा दूबे ने इसकी सूचना आजमगढ़ शहर में अपने निजी काम से गए सर्प रक्षक कनैला निवासी मनोज गुप्ता को दी। वह थोड़ी देर में मौके पर पहुँचे। टॉयलेट के दरवाजे के ऊपरी हिस्से तथा छत में 8 इंच का गैप था। उसी के सहारे मनोज ने किसी तरह कुंडी खोला और अंदर घुसकर अपने पीछे से लड़की को बाहर निकाला। तत्पश्चात् मनोज ने सांप को भी सुरक्षित बाहर निकाला । हालाँकि इस बीच लोग लड़की को ढाँढस बंधा रहे थे । अब लोग मनोज की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh