Latest News / ताज़ातरीन खबरें

योगी सरकार इन युवाओं को बिना गारंटी देगी पांच लाख का लोन, सरकार ने दिया स्वरोजगार का सुनहरा अवसर


लखनऊ। यूपी में आठवीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अब ये युवा भी अपना बिजनेस कर सकेंगे। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत मुजफ्फरनगर में 1500 युवाओं के लिए स्वरोजगार का सुनहरा अवसर दिया गया है। आठवीं पास युवा को बिना गारंटी पांच लाख रुपये तक का ऋण 4 साल तक बिना ब्याज के लिए दिया जा रह है। इतना ही नहीं 10 प्रतिशत मार्जिन मनी सब्सिडी के रूप में भी मिलेगी। आवेदन करने वाले की उम्र महज 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। मुजफ्फरनगर में 1500 युवाओं का टारगेट जिला उद्योग केंद्र को मिला है।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान के अंतर्गत युवाओं के पास अपना उद्यम लगाकर स्वरोजगार करने का मौका है। योजना के अंतर्गत उद्यम लगाने वाले युवाओं को बिना गारंटी पांच लाख रुपए का ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। दिए गए ऋण पर चार वर्ष तक कोई ब्याज नहीं देना होगा। इसके साथ ही लाभार्थियों को परियोजना लागत पर 10 प्रतिशत मार्जिन मनी सब्सिडी के रूप में मिलेगी। योजना का लाभ लेने के लिए युवाओं को आनलाइन आवेदन करना होगा।
उत्तर प्रदेश सरकार का यह प्रयास प्रदेश में उद्यमिता बढ़ाने एवं प्रत्येक युवा को आत्मनिर्भर बनाने के लिए है। प्रदेश सरकार की ओर से शुरू मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। खास बात है कि इसमें कुछ व्यापार को दूर रखा गया है, जिसमें शराब, गुटखा आदि के मामले में इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। जिला उद्योग केंद्र सहायक उपायुक्त इशिता मित्तल ने बताया, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत बिजनेस शुरू करने के लिए आठवीं पास युवा को पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। 40 वर्ष तक का युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें सब्सिडी का भी प्रावधान है। मुजफ्फरनगर में 1500 युवाओं को इसका लाभ मिलेगा।
सहायक उपायुक्त इशिता मित्तल ने बताया कि इसके लिए युवाओं को विभागीय वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। 21 वर्ष से 40 वर्ष तक के आठवीं पास युवक एवं युवतियां आवेदन कर सकते हैं। हालांकि उनके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कौशल प्रशिक्षण का होना आवश्यक है। तकनीकी प्रशिक्षण, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक, प्रबंधन अथवा अन्य किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh