जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर पाठ्यक्रमों की सत्र 2024-25 ,विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के प्रथम परीक्षा परिणाम (एम. टेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तृतीय सेमेस्टर) की घोषणा आज की गई।
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 दिसंबर 2024 को प्रारंभ हुआ था परीक्षा परिणाम का ऐलान आज 1 जनवरी 2025 को किया गया।
परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि "इस सत्र के पहले परिणाम को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ तैयार किया गया है। हम विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हैं और साथ ही आगे के प्रयासों के लिए प्रेरित करते हैं।"
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह, केंद्राध्यक्ष मूल्यांकन डॉ अमरेन्द्र कुमार सिंह, सह-केंद्राध्यक्ष मूल्यांकन डॉ. प्रवीण कुमार सिंह, डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, इंजी. अशोक कुमार यादव, इंजी. सत्यम कुमार उपाध्याय, उपस्थित रहे।
Leave a comment