दोस्त के साथ बाजार जा रहे युवक को मारी गोली, बाइक सवार तीन बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
आजमगढ़ः जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति को बुधवार की रात अंबेडकर नगर में गोली मारे जाने का मामला सामने आया है। घायल व्यक्ति अपने दोस्त के साथ बाजार जा रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में बाइक पर बैठा व्यक्ति घायल हो गया जिसे इलाज के लिए पहले अहिरौला के स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
जहां से आजमगढ़ के मंडलीय अस्पताल लाया गया। अस्पताल से एक निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए भेज दिया गया जहां घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है। गोली युवक के पीठ के दाहिने हिस्से में लगी हुई है। मौके से बदमाश फरार हो गए। जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र के सकतपुर के रहने वाले घनश्याम (42) अपने दोस्त के साथ बाइक से बाजार जा रहे थे। अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र के जैतपुर थाना क्षेत्र के पास जब वह पहुंचे तो इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने गोली मार दी। बाइक घनश्याम का दोस्त अशोक चल रहा था। यह गोली घनश्याम के पीठ के दाहिने हिस्से में लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हुए और मामले की सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची आजमगढ़ पुलिस ने बताया कि यह पूरा मामला अंबेडकर नगर जिले के जैलपुर थाने से जुड़ा हुआ है। ऐसे में पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया जहां घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है।
Leave a comment