Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पति ने मिक्सी नहीं दिलाई तो पत्नी ने छोड़ दिया ससुराल, थाने पहुंचा मामला फिर इस शर्त पर लौटी


आगरा। मिक्सी न दिलाने पर पत्नी रूठकर मायके चली गई। वह दो महीने तक वहां रही लेकिन पति बुलाने नहीं आया। इस पर उसने पुलिस से शिकायत कर दी। बृहस्पतिवार को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलर ने दोनों पक्ष की बातें सुनीं। मिक्सी दिलाने का वादा करने पर वह ससुराल लौटने को राजी हो गई।
शादी 2023 में हुई थी। पति प्राइवेट जॉब करता है। काउंसलर को पति ने बताया कि आमदनी सीमित है और उसने किस्तों पर बाइक खरीदी थी। जिसकी 18 महीने की किस्त बनी है। अब पत्नी ने मिक्सी की डिमांड रख दी। समझाया कि 16 किस्त हो गई हैं, दो किस्त बची है। पूरी होते ही मिक्सी दिला दूंगा। मगर, वह नाराज होकर मायके चली गई। उधर, पत्नी का कहना था कि पति ने दुर्व्यवहार किया। वह दो महीने से मायके में है लेकिन बुलाने नहीं आया। बाद में मिक्सी दिलाने के आश्वासन पर पत्नी पति के साथ जाने को तैयार हुई। काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि बृहस्पतिवार को कुल 64 जोड़ों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया। जिनमें से 12 जोड़े उपस्थित हुए, 4 के बीच समझौता करा दिया गया। शेष को अगली तारीख पर बुलाया गया है।
पति ने परिवार परामर्श केंद्र में आरोप लगाया कि पत्नी के विवाह पूर्व प्रेम प्रसंग रहे हैं। रात-रातभर फेसबुक चलाती है। लोगों से कॉल और चैट पर बात करती है। घर के काम में रुचि नहीं लेती। समझाओ तो झगड़ा करती है। काउंसलर ने पत्नी को समझाया और फेसबुक कम से कम प्रयोग के लिए राजी किया। वहीं पति को भी न लड़ने की हिदायत देकर समझौता कराया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh