Crime News / आपराधिक ख़बरे

प्रेमिका के घर की चौखट पर प्रेमी ने खाया जहर, तड़पता देखती रही 2 बच्चों की मां, अस्पताल तक नहीं पहुंचाया


गाजीपुर। चंदौली से गाजीपुर आए किशोर प्रेमी ने महिला प्रेमिका से मुलाकात न होने पर क्षुब्ध होकर जहर खाकर जान दे दी। बताया गया कि महिला ने मिलने से इंकार कर दिया था। वह रात भर उसके दरवाजे पर उसका इंतजार करता रहा। इधर, मृतक के चाचा ने आरोप लगाया कि महिला ने किशोर को बुलाकर कुछ लोगों की मदद से उसे जहर खिला दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चंदौली जनपद के थाना केदरवा अंतर्गत ककरेत गांव निवासी आशुतोष राय (15) का दिलदारनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में दो बच्चों की मां से प्रेम संबंध था। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पुलिस के मुताबिक, दोनों के प्रेम की जानकारी दोनों के परिवारवालों को थी। मामले को लेकर पंचायत भी हो चुकी थी। नव वर्ष पर महिला से मिलने के लिए किशोर उसके घर पहुंच गया, लेकिन महिला ने उससे मिलने से इंकार कर दिया। किशोर पूरी रात महिला के दरवाजे पर इंतजार में खड़ा रहा और सुबह होने पर उसने जहर खा लिया। किशोर के चाचा सतीश राय ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि महिला ने खुद आशुतोष को बुलाया और कुछ लोगों के सहयोग से उसे जबरदस्ती जहर खिला दिया। हालत खराब होने पर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची ने पुलिस किशोर को अचेतावस्था में जमानिया सदर अस्पताल ले गई। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बीती रात उसकी मौत हो गई। वहीं, थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि किशोर ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh