पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट तथा पथराव का वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया मामले को संज्ञान
आजमगढ़ जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट तथा पथराव का वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से दो पक्ष की महिलाएं एक दूसरे पर ईंट पत्थरों से हमला कर रही हैं।इस हमले में एक महिला का सिर फट गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं घायल महिला संगीता का आरोप है कि विपक्षियों द्वारा कूड़ा रखने को लेकर मना करने पर मारपीट की गई। पुलिस इस वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच तथा कार्रवाई में जुटी है। महराजगंज थाना क्षेत्र में ग्राम जूरारामपुर गांव में दो पक्षों में मारपीट तथा पथराव करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पक्ष से एक महिला तथा दूसरे पक्ष से 4 लोग बीच में बनी दिवाल रखी गई ईंट से पथराव करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा कि इन दोनों के बीच पुरानी जमीन को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा है।घायल महिला का आरोप है कि बगल में रखे हुए गिट्टी पर कूड़ा फेंकने के दौरान मना करने पर उसके साथ हाथापाई तथा मारपीट की गई। आरोप यह भी लगाया कि विपक्षी लोग गुंडे बुलाकर उसके लड़के तथा मुझे जान से मारने की धमकी भी दी है। जहां उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।एसपी ग्रामीण चिराग जैन का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर महाराजगंज थाने के प्रभारी को जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ।
Leave a comment