शहर कोतवाली क्षेत्र में घूमती दिखी संदिग्ध दर्जन भर युवतियां, सड़क के बीच खड़ी होकर गाड़ियों को रोक मांग रही थी पैसे बताया हैरान करने वाला कारण, पुलिस जांच में जुटी
आजमगढ़। जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज के पास बंधे पर रविवार शाम लगभग 3.30 बजे बड़ी संख्या में आधुनिक वेशभूषा में राहगीरों को रोककर एक कागज दिखाकर बड़ी संख्या में पैसा वसूली करती नवयुवतियां देखी गई। उन युवतियों द्वारा ज्यादातर मोटरसाइकिल सवार लोगों को रोककर सौ रूपए से लेकर पांच सौ रूपए तक सहायता की मांग करती हुई दिखाई दीं। जब घटना को कैमरे मे कैद करने की कोशिश की गई तो लगभग दर्जन भर की संख्या में 18 से 25 साल की युवतियां इधर-उधर छुपने के लिए भागने लगीं। जब उन्हें रोककर इस मामले में जानकारी लेने की कोशिश की गई तो पहले वीडियो डिलीट करने की गुहार लगाती रही। फिर खुद को राजस्थान निवासिनी बताते हुए कहा कि राजस्थान में सूखे की वजह से खाने के भी लाले पड़े हुए हैं। युवतियों की भाषा तो राजस्थान या किसी अन्य प्रदेश की गवाही दे रहें थें लेकिन उनके कपड़े उनके शब्दो से मेल नहीं खा रहे थें। ज्यादातर आधुनिक कपड़ों में दिख रही युवतियों को देखकर कहीं से भी नहीं लग रहा था कि उनके खाने को लाले हों। वैसे खाने के लाले की बात कहीं न कहीं गलत इसलिए दिखाई दी क्योंकि केन्द्र सरकार लगभग गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करने वालों को राशन उपलब्ध कराती है। अब मामले में क्या सच्चाई है यह तो शासन प्रशासन जाने लेकिन इस विषय में जब कोतवाली से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी नहीं थी, मामले की जानकारी ली जा रही है
Leave a comment