बिंद्रा बाजार बदमाशों ने आभूषण व्यापारी को मारी गोली , लूट में असफल होने पर घटना को दिया अंजाम हुए फरार जांच में जुटी पुलिस
•जिला आजमगढ़ थाना गंभीरपुर क्षेत्र की घटना है बिंद्रा बाजार
बदमाशों ने आभूषण व्यापारी को मारी गोली ,
•लूट में असफल होने पर घटना को दिया अंजाम हुए फरार जांच में जुटी पुलिस
आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार में बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट में असफल होने पर एक आभूषण व्यापारी को गोली मार दी आनन फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले जाएगा जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार निवासी पप्पू सिंह पुत्र चंद्रधन की बिंद्रा बाजार में आभूषण की दुकान है रविवार की शाम लगभग 6:30 बजे दुकानदार पप्पू सिंह दुकान बढ़ाने की तैयारी कर ही रहे थे कि दुकान पर बाइक सवार दो बदमाश आए और दुकान में लूट करने का प्रयास करने लगे, जिसमें आभूषण व्यापारी पप्पू सिंह से बदमाशों की हाथापाई हो गई, अपने आप को लूट में असफल होते देख बदमाशों ने पहले एक फायरिंग जमीन पर की, उसके बाद दूसरी फायरिंग की जो कि व्यापारी के कंधे में लगी। फायरिंग होते ही पूरे बाजार में अफरा तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पप्पू सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले गई जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया समाचार लिखे जाने तक थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई थी।
ताजा अपडेट #गंभीरपुर: क्षेत्र अंतर्गत बिंद्रा बाजार में स्थित ज्वेलरी की दुकान पर लूट की नीयत से अवैध तमंचा व कारतूस के साथ घुसे व्यक्ति को लूट करने से रोकने के प्रयास में दुकानदार के बाएं कंधे पर लगी गोली, पुलिस द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 05 टीमों का किया गया गठन के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल का आधिकारिक वक्तव्य जारी।
#गंभीरपुर: क्षेत्रान्तर्गत कल रात्रि में हुए सोनार से लूट का प्रयास व फायरिंग में शामिल बदमाश व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश के दाहिने पैर में लगी गोली। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद के संबंध में #Spcityazh का बाइट।#UPPolice @adgzonevaranasi pic.twitter.com/dyGVDMSxzd
— AZAMGARH POLICE (@azamgarhpolice) December 30, 2024
#गंभीरपुर: क्षेत्रान्तर्गत बिंद्रा बाजार स्थित ज्वेलरी की दुकान पर लूट की नीयत से अवैध तमंचा के साथ घुसे व्यक्ति को लूट से रोकने के प्रयास में दुकानदार के बाएं कंधे पर लगी गोली, पुलिस द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 05 टीमों के गठन के संबंध में #spcityazh का आधिकारिक वक्तव्य। pic.twitter.com/4hNMTucOUj
— AZAMGARH POLICE (@azamgarhpolice) December 29, 2024
Leave a comment