Latest News / ताज़ातरीन खबरें
डांस क्लासेज शुरू लोगो को नृत्य कला सिखने का मिलेगा अवसर
Jan 1, 2025
2 days ago
5.2K
जौनपुर। सरायख्वाजा के जपटापुर बाजार में डीएफे डांस क्लासेज शुरूवात बुधवार को हुई, सपा मजदूर सभा राष्ट्रिय महासचिव ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव अमित यादव ने बुधवार को जपटापुर बाजार में डीएफे डांस क्लासेस का शुभारंभ किया लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नृत्य कला में बढ़ती हुई मांग को देखते हुए यह एक सराहनीय प्रयास है इससे क्षेत्र के तमाम लोग जो नृत्य कला सीखने में रुचि रखते हैं उन्हें लाभ मिलेगा और इससे नृत्य कला में करियर बनाने का अवसर प्राप्त होगी।आयोजक शिवाजी विश्वकर्मा ने बताया की डांस क्लासेस में हिप हॉप,स्लो मोशन समेत अन्य शानदार मुव का प्रशिक्षण दिया जाएगा लोगों की सुविधा के लिए डांस क्लासेस की फीस न्यूनतम रखी गई है।इस दौरान इंद्रेश कुमार, संतोष यादव, अनिकेत अकेला समेत अन्य डांस प्रेमी मौजूद रहे।
Leave a comment