भेड़िया बाज़ार में भीषण सड़क दुर्घटना, बाइक सवार गंभीररूप से घायल खड़ी ऑटो में मारी थी टक्कर
अम्बारी आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के भेड़िया बाज़ार में आज सुबह लगभग 8:25 के आस पास भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए,वहीं ऑटो चालक को भी मामूली चोट लगी।
बतादेंकि, आज सोमवार की सुबह लगभग 8:25 पर दीदारगंज के तरफ से तेज रफ़्तार में आ रही सुपर स्पलेंडर मोटर साइकल वाहन ने दूसरी तरफ अंबारी से आ कर खड़ी ऑटो में टक्कर मार दिया, हालांकि ऑटो सड़क के दूसरे किनारे पर खड़ी थी ,चालक भी ऑटो में बैठा था । टक्कर इतनी तेज थी की आस पास चंद मिनट के लिए सन्नाटा पसर गया और बाइक की आगे की चिथड़े उड़ गई, जिसमे बाइक सवार दो युवकों को गम्भीर हालत को देखते हुए निजी चिकित्सालयों में बाज़ारवासियों ने पहुंचाया, परंतु स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजना उचित समझा, मौके पर पहुंची 108एंबुलेंस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर ले गई जहां से नाजुक स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने आजमगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जिसमें प्रियांशु मोदनवाल (18लगभग) को अभी तक होश नहीं आया है वहीं दीपक यादव(18 आस पास) को होश में आने की ख़बर प्राप्त हुई है।
वहीं ऑटो चालक को मामूली चोट आई जिसका इलाज भेड़िया बाज़ार में निजी चिकित्सालय में जारी रहा।
एक बार बतादें कि , दीदारगंज थाना क्षेत्र के नूरपुर , पोस्ट बुना (पुष्पनगर) निवासी प्रियांशु मोदनवाल पुत्र चंद्रप्रताप मोदनवाल के सिर में गंभीर चोट आई थी, वही बाइक पर बैठे दीपक यादव पुत्र संजय यादव निवासी हड़वा थाना दीदारगंज को कई जगह चोट लगी थी जो अब होश में बताए जा रहे हैं।मौक पर पहुंची पुलिस चौकी पुलिस अम्बारी ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवकों की शादी नहीं हुई है।
Leave a comment