Latest News / ताज़ातरीन खबरें

धर्मांतरण कराने वाले सिंडिकेट के दो व्यक्तियों को यूपी ATS द्वारा किया गया गिरफ्तार

लखनऊ : मूक बधिर,छात्रों का कमजोर आय के वर्ग के लोगों को धन,नौकरी एवं शादी कराने का झांसा देकर,धर्मांतरण कराने वाले सिंडिकेट के दो व्यक्तियों को यूपी एटीएस
द्वारा किया गया गिरफ्तार। आईएसआई व अन्य विदेशी फंडिंग के जरिए करवाते थे धर्मांतरण। जहांगीर और उमर,कई लोगों का धर्मांतरण बड़ी संख्या में करवा चुके हैं। पकड़े गए जहांगीर और उमर गौतम ने कई लड़कियों की धर्मांतरण के बाद करवाई है शादी। 

दोनों आरोपियों पर धारा 420,120-बी,153-a ल,153-b 295 और 511 के तहत दर्ज किया मुकदमा। एटीएस जल्द ही गिरफ्तार अभियुक्तों को करेगी न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत एवं पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मुफ्ती काजी जहांगीर आलम कासमी पुत्र ताहिर अख्तर निवासी ग्राम जोगाबाई, जामिया नगर, नई दिल्ली व मोहम्मद उमर गौतम पुत्र धनराज सिंह गौतम निवासी बाटला हाउस, जामिया नगर, नई दिल्ली के रूप में हुई है।

बता दें कि पुलिस महानिदेशक यूपी के निर्देशन में अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान यूपीएटीएस को विगत कुछ समय से यह सूचना प्राप्त हो रही थी कि कुछ देश विरोधी व असामाजिक तत्व, धार्मिक संगठन या सिंडिकेट आईएसआई व विदेशी संस्थाओं के निर्देश व उनसे प्राप्त फंडिंग के आधार पर लोगों का धर्म परिवर्तन कर रहे हैं। ये लोग उनके मूल धर्म के प्रति नफरत फैलाकर उन्हें संगठित अपराध के लिए उकसा रहे थे। इस सूचना पर यूपीएटीएस ने कार्रवाई करते हुए मुफ्ती काजी जहांगीर आलम कासमी व मोहम्मद उमर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

मामले पर एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने प्रेंस कांफ्रेंस में बताया कि पकड़ा गया उमर गौतम स्वयं हिन्दू से मुस्लिम में परिवर्तित होकर धर्मांतरण का अभियान चला रहा था। इन लोगों ने नोएडा के 117 बच्चों का धर्मांतरण कराया था।

उन्होंने बताया कि धर्मांतरण के लिए विदेशों से फंडिंग करवाई जा रही थी। धर्मांतरण के एवज में लोगों को पैसे, नौकरी और शादी करवाने का लालच दिया जा रहा था। एडीजी ने कहा कि मामले में फॉरेन फंडिंग के सुबूत मिले हैं। एडीजी ने बताया कि एक साल में 250 से 300 लोगों का धर्मांतरण कराया जाता था।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh