बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय कस्बा बिलरियागंज में नये चौक से लेकर पुराना चौक, खास बाजार, कासिमगंज, अयुब हास्पिटल, तक दुकानदार अपने दुकान के सामान सड़कों तक निकाल कर बेच रहे हैं वहीं बाजार में मोटर साइकिल आड़े तिरछे दाये बाये सड़क के किनारे रखकर अपने अपने सामानों को लेने में लगे रहते हैं जिसके कारण जगह जगह आये दिन जाम के झाम में लोगों को झेलना पड़ता है और लोग काफी समय तक परेशान रहते हैं लेकिन क्या करें कि जाम में ना फसे और अपने गंतव्य मार्ग को चले जाये। ज्ञातव्य हो कि कहने को तमाम नेता कस्बे में निवास करते हैं लेकिन इस जाम पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है जिसमें कस्बे के आस पास से आये नागरिकों ने बार बार प्रशासन को कोसने में लगा हुआ है और मोनु यादव, सोनु,अजय, संदीप,हरिराम आदि ने बताया कि अगर प्रशासन लोगों को अपने अपने दुकान को दुकान के अंदर सामान बेचने का आदेश देता तो शायद इस जाम से काफी हद तक बचा जा सकता है और पटरियों को खाली रखते और बाईक वाले बाईक को साईड से लगाते तो शायद यह जाम नहीं होता लेकिन यह नेक कार्य करेगा कौन
Leave a comment