Latest News / ताज़ातरीन खबरें

क्रियाशील निगरानी समितियों के लिए शहरी/नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नोडल अधिकारी नामित : जिलाधिकारी आज़मगढ़

आजमगढ़ जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव/नियंत्रित किये जाने की दिशा में प्रभावी सामुदायिक सर्विलांस, सामुदायिक जागरूकता, सामुदायिक एवं व्यक्तिगत स्वच्छता तथा सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओ को पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाये जाने के दृष्टिगत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गठित मोहल्ला/ ग्राम नगरीय समितियों को पुनः क्रियाशील एवं सक्रिय करते हुए प्रवासियों को होम क्वारंटीन/आइसोलेशन, कन्टेनमेन्ट जोन, साफ सफाई, डोर टू डोर सर्विलांस आदि के प्रभावी क्रियान्वयन के सम्बन्ध में पूर्व में विस्तृत निर्देश निर्गत किये गये है।
उन्होंने कहा कि क्रियाशील निगरानी समितियों के लिए शहरी/नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नोडल अधिकारी नामित किये जाने के निहित निर्देश के परिप्रेक्ष्य में एतद्द्वारा तात्कालिक प्रभाव से अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय आजमगढ़ को शहरी/नगरीय क्षेत्रों के लिए एवं जिला पंचायत राज अधिकारी आजमगढ को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
उपरोक्तानुसार नामित जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी द्वारा अपने कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत सतत प्रभावी अनुश्रवण कर निगरानी समितियों को क्रियाशील व सक्रिय कराते हुए कोविड-19 संक्रमण से बचाव/नियंत्रित किये जाने की दिशा में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh