Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बिलरियागंज पुलिस ने व्यपारियो से किया अपील "बिना आपके सहयोग से कर्फ़्यू का पालन सम्भव नहीं"

आजमगढ़ के बिलरियागंज नगर पंचायत मे थानाध्यक्ष धमेंद्र कुमार सिंह ने ब्यापारियों से किया अपील कहा कि कोरोना महामारी मे आप सभी व्यापारियों के साथ की जरुरत है तभी हम एक साथ कोरोना से लड पायेंगे यह महामारी कोरोना से हम सबको एक होकर लडना है ज्यादा भीड़ पुराने चौक पर लगती है यह शिकायत CO सगडी को फोन पर कोई अवगत करा रहा है लेकिन जो शिकायत कर रहा वह सब्जी मंडी में लग रही भीड़ के बारे में सीओ सगड़ी को नही बता रहा है जबकि सब्जी मंडी को कहीं स्थानांतरण कर दिया जाये तो भीड़ की समस्या अपने आप खत्म हो जाती लेकिन कलियुग है हम लोगों की सुरक्षा के लिए दिन रात खड़े है लोग मानने को तैयार नहीं लेकिन थानाध्यक्ष बिलरियागंज ने बताया कि अगर अब लोग नहीं सुधरे तो वीडियोग्राफी करके कार्रवाई की जाएगी जिसकी जिम्मेदारी दुकानदार की होगी उन्होंने बताया मुझे हमेशा चोरी छिपे दुकान खोलने की सुचना मिल रही है और जब पुलिस पहुंच रहीं हैं तो उनके एक आदमी तुरंत इसकी सूचना दुकान चलाने वाले को दे देते जिसमें दुकान अंदर से बंद कर देते और खरीदारी का कार्य अंदर चलता रहता है वहीं एस ओ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि दुकानदार दुरी बनाकर ग्राहकों को सामान दे और जरुरत पड़े तो हमें तुरंत सुचना दे ताकि तुरंत कार्रवाई हम करेंगे साथ में अपने परिवार व बच्चे व माता पिता को बचाये कोरोना महामारी से -जान है तो जहान है - हम भी किसी की संतान हैं और हम सभी कर्मचारी आपके सुरक्षा में लगे हुए हैं अतः
दुकान पर भीड़ भाड न लगायें
मुख पर माक्स जरुर लगाये साथ में दो गज की दुरी
बनाकर रखें उन्होंने बताया
कि जिस दुकान की अनुमति है वही 11 बजे सुबह तक खुलेगी बाकी सारी दुकानें बंद रहेगी और शराब की दुकान की अनुमति
सुबह 10 बजे से शाम6बजे तक है
यदि आप लोगों को कोई भी
दिक्कत परेशानी है तो पुलिस को तुरंत सुचना दे
पुलिस सदैव आप के साथ है


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh