Latest News / ताज़ातरीन खबरें

डीपीआरओ, खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, गहजी ग्राम सभा के कॉन्वेंट जोन जाना हाल कोरोना पीङितो से की बात,गांव को कराया सेनिटाइज : माहुल


  माहुल(आज़मगढ) सोमवार को विकासखंड के गहजी ग्राम सभा में एक व्यक्ति की मौत हो जाने से के बाद स्वास्थ्य टीम के द्वारा गांव मे लोगों का कोविड-19 की जांच हुई थी लगभग डेढ़ दर्जन लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे जिसके बाद सभी को होमआईसोलेशन में रखा गया है लगभग एक दर्जन लोग 12 दिन का समय व्यतीत कर चुके हैं और कुछ लोग अभी पॉजिटिव चल रहे हैं ग्राम सभा में ङीपीआरओ सहित खंङविकास अधिकारी सोमवार को निरीक्षण पर निकले डीपीआरओ लालजी दुबे गहजी ग्राम सभा में पहुंचे कर खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार बिंद, एडीओ पंचायत अमरजीत सिंह, लेखपाल राजा राम यादव, सीक्रटरी विजचंद यादव, नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान राकेश कुमार सिंह, सफाई कर्मी आगनबाडी सहित निगरानी टीम को चेतावनी दी की कान्वेंट जोन मे लापरवाही क्षमता नही होगी आप लोग अपने दायित्व का ईमानदारी से पालन करे। वीङओ विनोद कुमार बिंद एङीओ पंचायत अमरजीत सिंह निगरानी टीम के साथ पॉजिटिव लोगों के घर पहुंच कर हाल चाल जाना किसी प्रकार परेशानी होने पर मोबाइल नंबर नोट करया और उनके घरों को सैनिटाइज भी करवाया गया और खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार बिंद ने लोगों को भरोसा दिलाया कि कोई किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो तुरंत हमारे मोबाइल नंबर पर एडीओ पंचायत के मोबाइल नंबर पर लेखपाल या सीक्रटरी के मोबाइल नंबर पर आप तत्काल सूचना दें जो भी समस्या होगी वह दूर किया जाएगा उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि आप डरे नहीं लंङे करोना से यह कोई ऐसी बात नहीं है सिर्फ लड़े वही निगरानी टीम के साथ बैठक में वीडियो ने सीक्रटरी, आगनबाडी और सफाई कर्मियों को निर्देशित किया कि कहीं किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी सैनिटाइजेशन का काम और जो भी आवश्यक कार्य हैं वह वरीयता के साथ कन्वेंट जोन में कराया जाए और पीड़ितों का पूरा ध्यान रखा जाए वही डीपीआरओ लालजी दुबे ने भी कहा कि चौक चौराहो, गांव के चट्टी चौराहा पर कहीं किसी प्रकार की गंदगी हो उसे तुरंत साफ कराया जाए कन्वेंट जोन में भी साफ-सफाई वरीयता के आधार पर कराई जाए सैनिटेशन का काम भी कराया जाए कहीं किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों को का पूरा ध्यान रखा जाए।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh