निज़ामाबाद का ऐतिहासिक मेला फीकी शुरुआत के बाद जोर पकड़ा
निज़ामाबाद आज़मगढ़।। भैया दूज पर लगने वाला निज़ामाबाद का ऐतिहासिक मेला कोविड-19 और प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फीकी शुरआत के बाद जोर पकड़ता गया और ज्यों ज्यों रात होती गयी मेले में भीड़ बढ़ती गई।इस मेले को देखने के लिए पूरे पूर्वांचल के लोग इंतजार करते रहते हैं मगर अबकी बार कोरोना के डर के बावजूद मेले में भीड़ उमड़ती गई मूर्ति पंडाल में सजावट मन को मोह ले रही थी।कस्बे में तरह तरह की दुकानों लगी थी कही खिलौनों की दुकानें लगी थी तो कही गुब्बारे की दुकानें तो कही जिलेबिया छन रही थी तो कही चाट की दुकानें लगी थी पूरा कस्बा दुकानों से सजा था। हर दुकानों पर खरीददारों की भीड़ लगी थी पिछली साल की अपेक्षा मेला फीका था मगर उम्मीद से ज्यादा भीड़ थी प्रशासन के लोग हर चौक पर मुस्तैदी से अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रहे थे थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह अतिरिक्त फोर्स के साथ पूरे कस्बे का भ्रमण कर रहे थे और भीड़ को इकट्ठी नही होने दे रहे थे थाना प्रभारी द्वारा हर पंडालों पर जाकर सुरक्षा की निगरानी स्वयं कर रहे थे थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह ने कहा है कि जितने भी मूर्ति पंडाल के लोग है वह मूर्ति विसर्जन में d j का प्रयोग नही करेंगे।अगर जो भी D J बजाता हुआ पाया जायेगा उसका D J जब्त कर लिया जाएगा और मूर्ति पंडाल के लोगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Leave a comment