Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पति कर रहा था दूसरी शादी, अचानक पहुंच गई पहली पत्नी घराती-बारातियों में खूब चले लात-घूसे और बेल्ट


संतकबीरनगर। यूपी में संतकबीरनगर के खलीलाबाद के एक मोहल्ले में सोमवार को आई एक बारात में अचानक दूल्हे की पहली पत्नी पहुंच गई। पहले से दूल्हे के शादीशुदा होने की जानकारी मिलते ही लड़की पक्ष वाले उग्र हो गए। पहले घराती और बरातियों में कहासुनी हुई उसके बाद लात-घूंसे और बेल्ट चलने लगे। दूल्हे के ड्राइवर का सिर भी फूट गया। बवाल बढ़ने पर पहुंची पुलिस दूल्हे को हिरासत में लेकर कोतवाली चली गई। देर शाम तक इस मामले में सुलह-समझौते का प्रयास होता रहा। धनघटा थाना क्षेत्र की रहने वाली पहली पत्नी ने आरोप लगाया कि 27 फरवरी 2019 को उसकी शादी दूल्हा बने युवक से हुई थी। दोनों से एक पांच साल का बेटा भी है।
पहली पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके पति अक्सर उसे प्रताड़ित करते रहते थे। इसकी वजह से पति-पत्नी के बीच संबंध खराब हो गया। उसने मुकदमा दर्ज कराया है, जो अभी कोर्ट में विचाराधीन है। बिना तलाक लिए ही पति ने चुपके से दूसरी शादी तय कर ली थी। सोमवार को दूल्हा बन कर पति बरात लेकर पहुंच भी गया। इसकी भनक लगते ही वह अपने मायके वालों के साथ बरात में पहुंच गई और मामले की जानकारी घरातियों को दी। इसके साथ ही 112 नंबर पुलिस टीम को सूचना दी। इधर 112 नंबर की टीम पहुंची कि उसके पहले तथ्य छुपा कर दूसरी शादी करने की वजह से घराती और बराती पक्ष में कहासुनी शुरू हो गई। मामला बढ़ जाने पर मारपीट होने लगी। मारपीट में दूल्हे के चालक का सिर फूट गया। डायल 112 नंबर के साथ ही कोतवाल सतीश सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस दूल्हे को हिरासत में लेकर कोतवाली चली गई। बाद में तीनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए।
खलीलाबाद शहर के रहने वाले दूल्हन के चाचा का आरोप है वि शादीशुदा होने और पांच साल के बच्चे का बाप होने के बाद भी दूल्हा बनकर आए युवक ने इसकी जानकारी नहीं दी। मामला छिपा कर उसकी भतीजी से दूसरी शादी रचाने बरात लेकर पहुंच गया। अच्छा हुआ कि शादी की रश्म से पहले ही पहली पत्नी ने पहुंच कर हकीकत बता दी। इससे शादी नहीं हो पाई, लेकिन बराती पक्ष मारपीट पर आमादा हो गए। घर पर शादी के लिए सभी तैयारी हो चुकी थी। यहां तक भोजन आदि भी बन चुका था। बराती पक्ष नाश्ता भी कर चुका है। दूल्हा और उसके घर वाले धोखा देकर शादी करना चाहते थे और अब धमकी दे रहे हैं।
खलीलाबाद कोतवाल सतीश सिंह के अनुसार पहली पत्नी धनघटा क्षेत्र की रहने वाली है। जबकि दूल्हा बन कर दूसरी शादी रचाने आया पति महुली क्षेत्र का निवासी है। जिस दूसरी युवती से शादी करने आया था, वह खलीलाबाद शहर की रहने वाली है। पहली पत्नी ने ऐन मौके पर पहुंच कर शादी रुकवा दी। कहासुनी के बाद घराती और बराती पक्ष हाथापाई किए हैं। सूचना पर पहुंच कर पुलिस ने विवाद शांत कराया। दूल्हे को हिरासत में ले लिया गया है। पहली पत्नी कोई कार्रवाई नहीं चाह रही थी और अपने लोगों के साथ चली गई। जबकि दोनों पक्ष आपस में बातचीत करके मामला सुलटाने में जुटे हुए हैं। यदि तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh