पुलिस ने नहीं लिखी FIR, हाईकोर्ट पहुंचा अप्राकृतिक दुष्कर्म का मामला, आंख पर पट्टी बांध नाबालिग को उठा ले गए थे आरोपी
आजमगढ़। मुबारकपुर पुलिस ने रविवार को हाईकोर्ट के आदेश पर नाबालिग लड़के के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित के भाई ने मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। मुबारकपुर के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने अपने ही मोहल्ले के मोहम्मद यजदानी समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
आरोप है कि यजदानी उसके नाबालिग भाई के साथ कई बार अप्राकृतिक दुष्कर्म कर चुका है। 15 अगस्त की रात लगभग 10 बजे पीड़ित खाना खा कर घर के बाहर टहल रहा था। जहां पहले से माैजूद यजदानी व सहयोगी उसे जबरन उसे उठा ले गए। उससे अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर मारपीट कर आंख पर पट्टी बांध दी और एकांत स्थान पर ले जाने लगे। जहां भाई ने शोर मचा दिया। मोहल्ले वालों को आता देख सभी फरार हो गए थे। पीड़ित ने घर आकर परिजनों को सारी जानकारी दी। पीड़ित के भाई ने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसे हाईकोर्ट की शरण लेनी पड़ी।
Leave a comment