Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पहले काटे बाल फिर जमीन में गाड़ दिया सिर, युवती की सिर कटी लाश मिलने से मचा हड़कंप

 

औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बाजरे के खेत में एक युवती की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। खेत पर काम करने गए मजदूरों ने इसकी सूचना खेत मालिक को दी। जिसके बाद पुलिस को इस घटना की जानकारी हुई, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम के साथ सबूत जुटाए। वहीं, शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि पुलिस इसे फिलहाल मर्डर केस मानकर ही छानबीन करने में जुटी हुई है। दरअसल, पूरा मामला बिधूना कोतवाली क्षेत्र के भिखरा गांव का है। यहां पर शनिवार को बाजरे के खेत में एक अज्ञात युवती की सिर कटी हुई लाश बरामद हुई है। बाजरे के खेत में कटाई का काम कर रहे मजदूरों ने लाश को देखा तो उनके होश उड़ गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा समेत थाने का फोर्स व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अज्ञात लाश की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। जिस जगह पर युवती की लाश मिली वहां से चंद कदम दूर युवती के सिर के बाल भी मिले हैं। घटनास्थल से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि निर्मम तरीके से युवती की हत्या की गई हो। पहले सिर के बालों को साफ किया गया और फिर सिर को धड़ से अलग कर उसे जमीन में दफना दिया। मृतका की उम्र 25 के लगभग बताई जा रही है। वहीं, पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर का कहना है कि शिनाख्त की जा रही है जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा। प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत हो रही है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए फॉरेंसिक टीम द्वारा क्राइम सीन करते हुए बॉडी का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी बॉडी की पहचान नहीं हो पाई है। पहचान करने की कोशिश जारी है पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh