विस्फोटक सामाग्री की सघन चेकिंग
निज़ामाबाद आज़मगढ़।।दिनांक 12.11.2020 को प्रभारी उ0नि0 मोतीलाल पटेल व उ0नि0 रहीमुद्दीन द्वारा बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर क्रमशः मु0अ0सं0 198/20 व मु0अ0सं0 199/20 धारा 5, 9ख विस्फोटक अधिनियम 1884 थाना निजामाबाद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया है
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बिना लाइसेन्स के अबैध विस्फोटक सामाग्री निर्मित पटाखा रखंने व बेचने वालों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के क्रमं मे दिये गये निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी मोतीलाल पटेल व उ0नि0 रहीमुद्दीन मय हमराहीयान के अलग- अलग टीम बानकर अवैध पटाखा बेचने व रखने वालों की चेकिंग की जा रही थी कि जरिये मुखबिर खास सुचना प्राप्त हुई कि कस्बा निजामाबाद के मुहल्ला हुसेनाबाद व उचवा मोहल्ला में कुछ लोगों के घर में भारी मात्रा मे विस्फोटक सामग्री अवैध पटाखा रखा हुआ है जो त्यौहार दीपावली के अवसर पर चोरी से बेचने के फिराक में है तथा वो लोग शासन द्वारा प्रतिबन्धित होने के बावजूद भी पटाखे को रखे हुए हैं सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी द्वारा मोहल्ला हुसेनाबाद में सोनू गुप्ता पुत्र रामचेत गुप्ता व विजय कुमार गुप्ता पुत्र सम्पत गुप्ता जिनका घर आपस में सटा हुआ है , के घर पर पहुँचकर घर वालो की उपस्थिति में घर की तलाशी ली गयी तो सोनू गुप्ता उपरोक्त व विजय गुप्ता उपरोक्त के घरो से 13 बोरी व 37 कार्टून में भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री निर्मित विभिन्न मार्का पटाखा बरामद किया गया तथा उ0नि0 रहीमुद्दीन द्वारा पप्पू चौरसिया उर्फ सुनील चौरसिया पुत्र स्व0 झूरी प्रसाद चौरसिया निवासी उचवा मुहल्ला कस्बा निजामाबाद आजमगढ़ के घर की तलाशी ली गयी तो 3 बोरी व 14 कार्टून में भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री निर्मित विभिन्न मार्का पटाखा बरामद किया गया संयुक्त टीम द्वारा अलग अलग स्थानो से अवैध पटाखा रखने वाले तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण से पटाखा रखने के सम्बन्ध में अधिकार पत्र मांगा गया तो दिखाने में कासिर रहे । कारण गिरफ्तारी बताते हुए अभियुक्तगण को क्रमशः समय करीब 15.40 व 16.30 पर मा0न्यायालय व मानवाधिकारी आयोग के दिशा निर्देशों का पान करते हुए गिरफ्तार कर मा0न्यायालय चालान किया गया व अवैध पटाखों का निस्तारण उच्चाधिकारीगणों के निर्देशन में प्रभारी उ0नि0 महोदय की उपस्थिति में आवासीय परिसर से दूर गड्ढा खोदकर नष्ट कराया गया
गिरफ्तार अभियुक्तगणों से अवैध पटाखों रखने के विषय में पूछा गया तो वे अपना जूर्म कबूल कर रहे है
पंजीकृत अभियोग - मु0अ0सं0 198/20 व मु0अ0सं0 199/20 धारा 5, 9ख विस्फोटक अधिनियम 1884
गिरफ्तार अभियुक्त 1 सोनू गुप्ता पुत्र स्व0 रामचेत गुप्ता 2. बिजय कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 सम्पत राम गुप्ता साकिनान हुसेनाबाद थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ 3. पप्पू चौरसिया उर्फ सुनील चौरसिया पुत्र स्व0 झूरी प्रसाद सा0 उचवा मोहल्ला थाना निजामाबाद आजमगढ।
Leave a comment