Latest News / ताज़ातरीन खबरें

न कैफियात जाएगी मऊ और न ही वाशिंग पिट होगा बन्द अफवाहों से बचें : आजमगढ़

आजमगढ़। पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर कैफियात एक्सप्रेस को मऊ से चलाने और वाशिंग पिट को बंद करने की भ्रामक सूचना प्रसारित हो रही है। इसे लेकर जिले में चर्चाओं का बाजार गरम है। लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वहीं जनसंपर्क अधिकारी ने ने इसे अफवाह बताते हुए कहा कि रेलवे ने ऐसा कोई आदेश नहीं जारी किया गया है।कोरोना काल से ही रेलवे ने कई ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया है। जैसे-जैसे लॉकडाउन खुला वैसे ही धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया। वहीं आजमगढ़ से चलने वाली कई ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया। हालांकि वाशिंग पिट पर कोरोना कोच खड़ा होने के कारण वहां कैफियात एक्सप्रेस साफ-सफाई के लिए नहीं जा पाती है। उधर, सोशल मीडिया पर चर्चाएं चल रही कि कैफियात एक्सप्रेस को मऊ से चलाया जाएगा। वाशिंग पिट को बंद कर मुंबई के लिए चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन व तमसा पैसेंजर गाड़ी को नहीं चलाने के चक्कर में हैं। वर्ष 2019 में भी ऐसे ही कैफियात एक्सप्रेस को मऊ से चलाने की अफवाह फैली थी। वहीं अफवाह एक बार फिर से फैलाई जा रही है। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण रेलवे प्रशासन ने अभी तक पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं कराया है। वहीं एक-एक कर एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन धीरे-धीरे कराया जा रहा है। रेलवे ने आजमगढ़ से चलने वाली ट्रेनों को लेकर कोई आदेश नहीं जारी किया है। यह सब अफवाह फैलाई जा रही है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh