Latest News / ताज़ातरीन खबरें

समाजसेवी गुडलक सिंह द्वारा करवाया जा रहा भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट

आज़मगढ़ जिले के बूढनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुडलक सिंह ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि अपने पिता स्वर्गीय चंद्रेश सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर 27 फरवरी को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। उन्होंने आयोजित होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व सांसद धनंजय सिंह द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में खब्बू तिवारी मौजूद रहेंगे। इस टूर्नामेंट में फाइनल मैच में विजेता टीम को एक बुलेट व एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं फाइनल मैच में उपविजेता टीम को एक स्प्लेंडर बाइक और पचास हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। बता दें कि अब तक 40 से ज्यादा टीमों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। इतना ही नहीं इस टूर्नामेंट में बेस्ट दर्शक का पुरस्कार भी दिया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील किया कि समय से पहुंचकर आप लोग क्रिकेट का आनंद उठाएं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh