Latest News / ताज़ातरीन खबरें

राम मैं हुई अहरौला हर तरफ शोभा यात्रा के साथ राम के गुंजे जयकारे

अहरौला - आजमगढ़। अयोध्या में 500 वर्षों बाद राम मंदिर के निर्माण पर पूरे देश में भव्य रूप से इस उत्सव को लोगों ने दीपावली की तरह मनाया अहरौला में राम जानकी मंदिर पर भजन कीर्तन रामायण पाठ के साथ लाइट और झालरों से सजाया गया और शाम करीब 6:00 बजे राम जी की सवारी के  डिजे के साथ भब्य शोभायात्रा निकाली शोभायात्रा पूरी तरह से भगवा मै दिखीं हर तरफ श्री राम के जयकारे लगा रहे थे झूमते हुए नाचते हुए गाते हुए पूरे कस्बे के लोग अहरौला से लेकर मतलूपुर चांदनी चौक पकड़ी तक रात कारी 11:00 बजे तक यह शोभायात्रा चलती रही जिसमें प्रसाद वितरण भी किया जा रहा था पूरे कस्बे को हर घर पर दिया जलाकर पूरी तरह से देव दिवाली मनाई जा रही थी और पूरे कस्बे को भगवा कलर के गुब्बारे और झालरों से सजा दिया गया था पूरे कस्बे को चुने से छिड़काव कराकर सजाया गया था यह सारी व्यवस्था ग्राम प्रधान अहरौला  कल्पना चौरसिया के नेतृत्व में किया गया था और उसमें कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीष बरनवाल शेखर सोनकर अमन अग्रहरि श्री घनश्याम पांडेय सूरज जायसवाल ऋषभ नीरज चौरसिया चौरसिया आकाश अग्रहरि आकाश सोनकर आजाद जायसवाल अरविंद अग्रहरि आलोक बरनवाल आदि रहे          इसी तरह अहरौला के उदैना में रोशन उपाध्याय और रीना उपाध्याय के द्वारा भव्य रूप से सुंदरकांड पाठ के साथ राम जी की भब्य शोभा यात्रा निकाली गई यह शोभायात्रा पूरे गांव में घर-घर पहुंचकर लोगों को राम के प्रति शुभ संदेश दे रहे थे बच्चे राम लक्ष्मण सीता हनुमान भरत और शत्रुघ्न के रूप में राम के रूप में प्रदर्शित हो रहे थे यह शोभायात्रा डिहकाली स्थान पर पहुंची जहां पर पूजन आरती के साथ प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ इस मौके पर गांव की महिलाओं ने मंगल गीत गाए।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh