देवी माँ के मंदिरों पर लगा रहा ताता, दर्शन के लिए व्याकुल रहें ग्रामीण
आज़मगढ़ निजामाबाद : चैत्र नवरात्र के प्रारंभ होते ही कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों का तांता देवी मंदिरों पर लग गया। पहले दिन शैलपुत्री देवी की पूजा अर्चना कर लोगों ने सुख शांति के लिए आशीर्वाद लिया निजामाबाद भैरोपुर ग्राम सभा में स्थित मां शीतला शक्तिपीठ के मंदिर में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा ।दरबार में हाजिरी लगाने को आतुर श्रद्धालुओं ने मां के धाम पर आकर मत्था टेका। इसके चलते मां का धाम खचाखच भर गया ।भक्तों को लाइन में लगकर मां के दर्शन करने पड़े। बताते चलें कि कस्बे से सटे ग्राम भैरोपुर में मां शीतला का प्राचीन व भव्य मंदिर क्षेत्रवासियों ही नहीं बल्कि दूर-दराज के लोगों के आस्था का केंद्र है। नवरात्र के प्रथम दिन सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रथम दिन देवी स्वरूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना हुई ।भक्तों ने मंदिरों में पूजन अर्चन कर के अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना किया। वहीं घरों में भी विधि विधान के साथ कलश की स्थापना करने के साथ ही दुर्गा सप्तशती पाठ की शुरुआत हुई ।मंदिरों के आसपास मेले जैसा नजारा देखने को मिला। मंगला आरती के साथ ही दर्शन के लिए देवी मंदिरों के पट खुले ।इसके साथ ही घर-घर से घंटा शंखआदि की आवाज व अगरबत्ती कपूर की उठ रही सुगंध पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया था ।नवरात्र का व्रत रखने वाले लोग देवी का जयकारा लगाते हुए मंदिरों पर पहुंचे और विधिवत पूजन अर्चन किया। दिनभर जगह-जगह बज रहे देवी गीत ही वातावरण में भक्ति रस का संचार कर रहे थे ।सुबह से देर रात तक मंदिरों में दर्शन पूजन का सिलसिला कायम रहा।शक्ति पीठ मां शीतला के दरबार में सुबह शाम भजन और आरती करने वाले श्रद्धालुओं से पूरा परिसर भरा रहता है।सुरक्षा के लिहाज से मंदिर परिसर की जिम्मेदारी निज़ामाबाद के उपनिरीक्षक अशोक दत्त त्रिपाठी,हार्दिश सिंह, मनीष,रामाशीष,रोहित यादव,सुमित,राहुल सिंह,कमलेश,म0का0पुष्पलता सिंह,नेहा गुप्ता,पूजा उपाध्याय,जुली,सोनल,शालू आदि पुलिशकर्मी मौजूद रहें।
Leave a comment