Religion and Culture / धर्म और संस्कार

आगामी दो अप्रैल से दस मार्च तक चैत्र नवरात्र का होगा शुभारंभ

अंबेडकरनगर जिले मे जय मां शेरावाली प्रेमी जनों अबकी बार 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक चैत्र नवरात्र का शुभारंभ हो रहा है। जो हमारा नया वर्ष भी है जनवरी में जो लोग नया वर्ष मनाते हैं वह अंग्रेजों का नया वर्ष है अंग्रेजों का दिया हुआ है ।कृपया इस बात पर विशेष ध्यान देंगे आप सभी भारत वासियों से विनम्र प्रार्थना है कि मेरा नया वर्ष नूतन वर्ष का शुभारंभ चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा से ही होता है। चैत्र में सरकारी ऑफिस में विभाग में लेखा-जोखा भी होता है चैत्र में वृक्षों में नए नए पत्ते आते हैं नई फसल तैयार होती है सब कुछ नया ही नया होता है इस नाते यह चैत्र नवरात्र आप सभी भक्तों को शुभदा प्रदान करें अबकी बार की जो नवरात्रि है सुभ योगों से युक्त है और किसी तिथि की हानि नहीं है ।ना कोई तिथि बढ़ी है ना कोई घटी है पूरा का पूरा 9 दिन का नवरात्र है प्रथमम शैलपुत्री से लेकर के नवम सिद्धिदात्री तक परांबा भगवती शक्ति स्वरूपा दुर्गा मैया आप सभी भक्तों को आह्लादित करें आपका कल्याण करें आपके जीवन में मंगल प्रदान करें यही मां से प्रार्थना है। सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई और नूतन वर्ष की मंगल शुभकामनाएं जय श्री शेरावाली मां।। आचार्य धनेश मिश्र भागवत एवं राम कथा वाचक।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh