मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना तहसील के देवलास पर हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के अवसर पर देवल मुनि की तपोभूमि देवलास शिव मन्दिर मे रूद्राभिषेक के पश्चात मंदिर प्रागंण से शिव बारात निकाली गई जीसमें देवलास पर स्थापित एक दर्जन देवालयों पर दर्शन कराते हुए श्रद्धालुओं के साथ शिव बारात देवकली,बिजौली ,जोलहापुर सहित आधा दर्जन गांवों का भ्रमण कराते हुए छोटी सरयू नदी तट पर इटौरा चौबेपुर मे स्थापित प्राचीन शिव मंदिर पर जाकर शिव बारात की झांकी समाप्त की गई इस उपरांत क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया गया अवसर पर अनुराग यादव,डाक्टर राममूरत यादव ओमप्रकाश,विजयशंकर पाण्डेय,पुर्व प्रधान कैलाश राजभर, रामलक्ष्न,अजय जायसवाल, रमावती, सुभावती, कमला देवी,मुन्ना सिंह रामजी चौरसिया अश्विनी सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Leave a comment