Religion and Culture / धर्म और संस्कार

भगवान शिव व माता पार्बती के बिबाह की वर्षी महाशिवरात्रि पर्व, धूमधाम से मनाया ,शिवालयों पर उमड़ा जनसैलाब


कादीपुर सुल्तानपुर : तहसील क्षेत्र  के शिव धाम बेलवाई , नागेश्वर नाथ मंदिर कादीपुर , शिव मंदिर सूरापुर , शिव मंदिर दोस्तपुर व गौरीशंकर धाम  भगौतीपुर  मंदिर पर महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इकट्ठा हुई ।  गौरी शंकर धाम भगौतीपुर मंदिर की  ऐतिहासिकता के बारे में मान्यता है कि त्रेता युग मे स्वयं भगवान राम व माता सीता जी ने काशी से धोपाप आते समय इस धाम की स्थापना की थी ।यह उनका पाँचवा पड़ाव था । यहाँ के  शिव और चण्डी सरोवर पर माता सीता ने दीपदान किया तथा पूजा अनुष्ठान यज्ञ कार्य बिधिवत सम्पन्न किया था । जिसका उल्लेख अत्रि सहिंता तथा पाराशर सहिंता में किया गया है ।मान्यता है कि यहाँ पूजा पाठ करने से मनोवांछित फल प्राप्त होता है । मंदिर की देख रेख बर्तमान समय मे श्री राम जन्मभूमि धर्मार्थ  चिकित्सालय अयोध्या  के संस्थापक डॉ बीरेन्द्र कुमार मिश्र करते है ।  बिगत कई बर्षो से प्रति वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा पाठ व रुद्राभिषेक होता है व मंदिर परिसर पर विशाल मेला भी लगता है । हर दर्शनार्थी को मंदिर के अध्यक्ष डॉ बीरेन्द्र मिश्र द्वारा निःशुल्क प्रासाद  वितरित किया जाता है । मंदिर व मेले की व्यवस्था  में राजेंद्र प्रसाद मिश्र , शिव कुमार मिश्र , डॉ जितेंद्र मिश्र , नरेंद्र मिश्र , ज्ञानेंद्र मिश्र , विजयेंद्र मिश्र उर्फ बिजय मिश्र , अंजनी मिश्र सोनू , आशुतोष मिश्र मोनू व अटल शुक्ल रात दिन मेहनत कर देखते है ।मंदिर के चारों तरफ  सुबह से ही हर हर महादेव के नारे  गुंज रहे थे । भगवान सदाशिव के जलाभिषेक दुग्ध अभिषेक व रुद्राभिषेक कार्यक्रम पूरे दिन जारी रहा। महाशिवरात्रि मंगलवार के दिन पड़ने के कारण काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh