Religion and Culture / धर्म और संस्कार

शिव भक्तों ने लगाई ॐ नमः शिवाय की ललकार ,खुश हुए कैलेश्वर

 

अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश :  महाशिवरात्रि के पावन शुभ अवसर पर आज जनपद भर में जगह जगह प्रातः काल से ही शिव मंदिरों में घंटा घड़ियाल बचते रहे और हर हर महादेव जय शिव शंकर के नारों से संपूर्ण माहौल भक्ति में शिव के जयकारों से गुंजायमान  रहा जनपद के जलालपुर क्षेत्र के नगर स्थित घसियारी टोला मे शक्तिपीठ श्री शीतला माता मठिया मंदिर पर भी सुबह से ही भक्तजनों का आवागमन शुभारंभ हो चुका था मंदिरों में  जलाभिषेक दोपहर तक चलता रहा इस दौरान आसपास के मंदिरों में भी भारी संख्या में भक्तगण पूजा अर्चना करते हुए नजर आए साथ ही शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन के तरफ से महिला और पुरुष पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे शिव बाबा ब्रह्मा बाबा देवस्थान पारा में भी भारी संख्या में भक्तगण प्रातः काल से ही ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय हर हर महादेव के जयकारों के साथ मंदिरों पर जलाभिषेक करते हुए नजर आए इससे आज का माहौल भक्ति में में बना रहा हर-हर महादेव हर-हर महादेव।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh