महँगाई पर आस्था भारी, बढ़ी कीमतों के बाउजूद भी जमकर हुई खरीददारी आइये देखते हैं....
बिलारमऊ आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के सभी बाज़ारों में छठ पूजा से संबंधित, सामाग्रियों और फलों फूलों से दुकानें सज गई है, इस बार कोविड महामारी की वजह से, बाजार में, महंगाई का असर भी देखा जा रहा है, दुकानदारों का कहना है कि, इस बार छठ पूजा से संबंधित सामान 20 से 25 फीसदी, तक महंगे हो गए, बाजारों में छठ पूजा के अवसर पर दुकानों पर खरीददारी करने वालों का, हुजूम लगा है, मुख्य चौक से लेकर तिराहे तक दोनों तरफ पूजन सामाग्री, फलों फूलों, की दुकानें लगीं है, जँहा पर अनेक प्रकार के फल फूल से सजी दुकानें दिखाई दे रही है, आज के दिन जो फल बहुत कम देखने को मिलता था, वह भी आज छठ पूजा के अवसर पर फलों की दुकानों पर दिखाई दे रहा है, कितने लोग उन फलों का नाम तक नहीं जानते, लेकिन जब दुकानदार के पास आते हैं, तो सब फलों को एक टोकरी में रखकर, अपने ग्राहक को सम्मान पूर्वक देता दिखाई दे रहा है,।।















































































Leave a comment