Religion and Culture / धर्म और संस्कार
हनुमान जी की प्रतिमा स्थापना के साथ भंडारे का आयोजन : दीदारगंज
Apr 25, 2021
3 years ago
24.4K
दीदारगंज - आजमगढ़ : मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के पुष्पनगर गांव में पवनसुत हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना पं0कमल नारायण मिश्र पं0लालजी मिश्र पं0धर्म नारायण पांडेय ने वैदिक मंत्रोंत्चार के बीच कराई संत घूराराम जी महाराज की स्मृति में शांति देवी पत्नी माखनलाल की प्रेरणा से हनुमान जी मंदिर का निर्माण कराया गया पहले भक्तों ने गाजे बाजे संग प्रतिमा को लेकर क्षेत्र के देव स्थानों का भ्रमण किया तथा बजरंगबली के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय कर दिया तत्पश्चात प्रतिमा मंदिर पहुंचीऔर पूजा अर्चना के बाद स्थापना की गई और अनिल कुमार राजभर के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया और लोगों नें प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर अशोक कुमार मथुरी साधू बीना शकुन्तला ध्रुव राजभर कार्तिक राजभर संध्या भारद्वाज महेन्द्र हरेंद्र हरमोहन राजभर आदि लोग उपस्थित थे
Leave a comment