गणेशपुर में वैशाखी और नवरात्र के पावन शुभ अवसर पर भव्य मेले का आयोजन
गंगोत्री उत्तराखंड.: गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के गणेशपुर में वैशाखी और नवरात्र के पावन शुभ अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया गणेशपुर के पहाड़ों के बीच बसे हजारों ग्रामीण वासियों ने महिलाओं के साथ नवरात्रि के उपलक्ष में वैशाखी पर्व पर लगाए हुए मेले का डोलियों के रूप में माता भगवती का दर्शन कर मेले का आनंद उठाया और महिलाओं ने मां भगवती के गीत भी गाए यह मेला प्रीत वर्ष नवरात्र के शुभ अवसर पर लगता है मान्यताओं के अनुसार इस मेले में देवी देवताओं की डोलिया निकाली गई मेले में आए श्रद्धालु भक्तजन आरती उतारे और पूजा अर्चन किया और मां भगवती की डोलिया को लेकर बारी बारी से नृत्य भी किया इस अवसर पर राज यादव . देशराज . कमल राणा . दीपक चौहान . सुमंत कुमार . धर्मवीर . सहित कई जाने-माने लोग भी उपस्थित हुए इसी प्रकार पहाड़ों की इस नगरी में गंगोत्री में नवरात्र भर गांव गांव में मेले का आयोजन चलता रहेगा यह मेला महागौरी और सिद्धिदात्री माता के पूजन के बाद 22 अप्रैल को संपन्न होगा चैत्र नवरात्र के उपलक्ष में जगह-जगह मंदिरों में मां शेरावाली के छोटे-छोटे भंडारे का भी आयोजन चल रहा है सब मिलाकर पहाड़ों की नगरी भी भक्ति में माहौल में गोते लगा रहा है
Leave a comment