Religion and Culture / धर्म और संस्कार
गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के गणेशपुर में वैशाखी और नवरात्र के पावन शुभ अवसर पर भव्य मेले का आयोजन
Apr 15, 2021
3 years ago
13.5K
गंगोत्री उत्तराखंड. गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के गणेशपुर में वैशाखी और नवरात्र के पावन शुभ अवसर पर भव्य मेले का आयोजन 15 अप्रैल 2021 को किया गया है यह मेला प्रीत वर्ष नवरात्र के शुभ अवसर पर लगता है मान्यताओं के अनुसार इस मेले में देवी देवताओं की डोलिया निकाली जाती है मेले में आए श्रद्धालु भक्तजन आरती उतारते हैं और पूजा अर्चन करते हैं इसी प्रकार पहाड़ों की इस नगरी में गंगोत्री में नवरात्र भर गांव गांव में मेले का आयोजन चलता रहेगा यह मेला सिद्धिदात्री माता के पूजन के बाद 22 अप्रैल को संपन्न होगा चैत्र नवरात्र के उपलक्ष में जगह-जगह मंदिरों में मां शेरावाली के भक्तों का आवागमन जारी है जो चैतराम नवमी तक चलता रहेगा ।
Leave a comment