Religion and Culture / धर्म और संस्कार

राम रावण का हुआ भीषण युद्ध ,मारा गया महा पंडित, त्रिलोक विजेता , महा शक्तिशाली दशानन

जालौन के कोंच में धर्मादा रक्षिणी सभा द्वारा संचालित श्री रामलीला महोत्सव में राम रावण और मेघनाद युद्ध का मंचन मेला के रूप में आयोजन किया गया। जिसमें विशालकाय रावण और उसके पुत्र मेघनाद के पुतले के रूप में बनाते हुए राम रावण युद्ध को प्रसिद्ध धनुतालाब के मैदान में हर बर्ष की भांति सम्पन्न किया गया क्योंकि अगर समय पर मेला का आयोजन किया जाता अति प्रसिद्ध धनुताल के बिशाल मैदान में दशानन के शक्तिशाली और लोक प्रिय पुत्र मेघनाद को श्री राम के अनुज लक्ष्मण से भीषण युद्ध होता है एक तरफ रामा दल तो दूसरी तरफ रावण दल के योद्धा तीव्र वाणों से युद्ध करते रहे लेकिन तंत्र विद्या में निपुण मेघनाद आदृश्य होकर लक्ष्मण पर शक्तिशाली बाणों की वर्षा कर उन्हें घायल कर देता है तभी रामादल में शोक की लहर दौड़ पड़ती है सभी योद्धा शोक में डूब जाते है लेकिन राम भक्त संकट मोचन हनुमान लक्ष्मण को मूर्छित देखकर उन्हें बचाने हेतु संजीवनी बूटी लाते हैं तभी हनुमान को आकाश मार्ग से जाते बक्त भरत उन्हें बाण मार देते है तभी हनुमान द्वारा भरत को लक्षमन के मूर्छित होने की बात भरत को बताते है संजीवनी बूटी आते ही लक्ष्मण को सुघाते ही वह खड़े हो जाते है और युद्ध के लिये चल देते है और फिर मेघनाद लक्ष्मण का भयंकर युद्ध होता है अंत में लक्ष्मण द्वारा मेघनाद का अंत हो जाता है विज्ञापन - अपने पति के मरने की खबर जब पत्नी सिलोचना को मिली तो वह मेला में चूड़ियाँ उल्लाते हुये बिलाप करने लगती है मेला में राम और रावण का भी भीषण युद्ध होता है जहां श्री राम की तरफ से बानर सेना और रावण की तरफ से राक्षस सेना एक दूसरे से युद्ध करती है भीषण युद्ध के बाद श्री राम रावण का बध करते है और रामादल की तरफ ख़ुशी की लहर दौड़ जाती है रावण और मेघनाद के पुतले मैदान में गाडी पर सबार कर उन्हें दौड़ाये जाते है यहां का यह अनोखा मेला अलग तरीके से दिखाया जाता है मेला देखकर लोग मेला का खूब आनंद लेते है और कहते है कि असत्य पर सत्य की और बुराई पर अच्छाई की जीत हुई मेघनाद और रावण के पुतलो को बाद में आग लगाकर उनका अंतिम संस्कार भी किया जाता है मेला में उपजिलाधिकारी,क्षेत्राधिकारी, विधायक सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh