Religion and Culture / धर्म और संस्कार

अवसान मैया मूर्ति की अवधूत कपाली बाबा ने किया स्थापना

कादीपुर, सुलतानपुर : स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के शाहगंज रोड रानीपुर कायस्थ गांव स्थित महाकालेश्वर शनिदेव मन्दिर परिसर में नवरात्रि के चतुर्थ दिवस सभी दुखों का अवसान करने वाली भगवती का स्वारूप अवसान मैया की शोभायात्रा के साथ अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ के पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चण्डेश्वर कपाली बाबा के संरक्षण में पूरे विधि विधान पूर्वक प्राणप्रतिष्ठा कर स्थापना की गई।
आज सुबह लगभग ग्यारह बजे मन्दिर परिसर से भगवती संकठा अवसान मैया की मूर्ति सैकड़ों महिला पुरुष भक्तों के साथ गाजे बाजे संग कादीपुर नगर भ्रमण कर पुनः महाकालेश्वर शनिदेव मन्दिर परिसर में पहुंचकर अवधूत कपाली बाबा के संरक्षण में मूर्ति स्थापना की गई।इस मौके पर रामू बोलबम,नीरज मिश्र, विजय गिरी, वेदप्रकाश पाठक,टीटू, प्रभाकर सिंह,महंगू सेठ,डब्बू सिंह, किन्नर कल्याण बोर्ड उप्र शासन की सदस्य मधू उर्फ काजल किन्नर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh