Religion and Culture / धर्म और संस्कार
ईद की नमाज सम्पन्न , 6-30 बजे अदा की गई नमाज
May 3, 2022
2 years ago
30.1K
आजमगढ़: जनपद आजमगढ़ के बिलरियागंज में ईद की नमाज सम्पन्न बताया गया कि बिलरियागंज में 6-30 बजे अदा की गई जिसमे मौलाना ताहिर मदनी ने ईद की नमाज अदा कराई गई जिसमें कस्बा बिलरियागंज व आस पास के लोग मौजूद रहे वहीं नया चौक बिलरियागंज से रुट डायवर्जन रहा और आजमगढ़ से आने वाले लोगों के लिए कासिमगंज से रुट डायवर्जन रहा वहीं पुराना चौक ईदगाह के पास थानाध्यक्ष बिलरियागंज विजय प्रकाश मौर्य अपने दल बल के साथ मौजूद रहे और वहीं लोग एक दूसरे से गले मिल कर बनाई देते रहे मौके पर पुर्व चेयरमैन आरिफ खान , जावेद अहमद तुफैल अहमद आदि लोग उपस्थित रहे वहीं शान्ति कमेटी के अध्यक्ष विरेन्द्र विश्वकर्मा,गोरख प्रसाद, आदि मौजूद रहे।















































































Leave a comment