Religion and Culture / धर्म और संस्कार

मां सिद्धिदात्री की आराधना को मठिया मंदिर में उमड़े श्रद्धालु


जलालपुर अंबेडकर नगर।  राम नवमी के अवसर पर विभिन्न शक्तिपीठों और मंदिरों में आस्थावान श्रद्धालुओं का तांता सुबह से ही लग गया है इस दिन जहां मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा अर्चना के बाद हवन, यज्ञ किया जाता है। वही नवरात्रि की नवमी को नगर के विभिन्न मंदिरों में कन्याओं को प्रसाद का भोग लगाते हुए श्रद्धालुओं ने  पूजन व अर्चन किया । घंटो एवं घड़ियाल के आवाजों के बीच  श्रद्धालुओं ने नगर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धा और उत्साह के साथ हवन इत्यादि धार्मिक कार्यों को संपन्न करने के लिए उमड़ा पड़े । वही गंजा मोहल्ला स्थित मंदिर में मोहल्ला वासियों के नेतृत्व में बेहद हवन का आयोजन किया गया । श्री शीतला   माता मठिया मंदिर स्थित मोहल्ला घसियारी टोला में सुबह 4:00  मंदिर में स्थापित मूर्ति का श्रृंगार किया गया । सुदूर ग्रामीण अंचल क्षेत्रों से आए महिलाओं ने मंदिर परिसर में  हलवा पूड़ी का प्रसाद बनाकर माता के चरणों में  प्रसाद  चढ़ाते हुए अर्पण किया । वहीं भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने कहा की कन्या पूजन का मतलब सिर्फ देवी के कन्या रूप की ही पूजा नहीं बल्कि मातृ रूप में स्थित सृष्टि की हर कृति को आदर भाव से देखना है।
पुजारी हरीश चंद्र पांडेय और स्थानीय निवासी पंडित राम नाथ मिश्र मंदिर की व्यवस्थाओं की देखरेख में लगे रहे उन्होंने बताया कि महा नवमी के अवसर पर इस आयोजन के साथ साथ ही अब मंदिर में रामनवमी संबंधी आयोजनों की श्रृंखला दोपहर बाद से शुरू हो जाएगी।मंदिर में दर्शन हेतु आए देवेश मिश्र ने कहा कि इस जागृत शक्तिपीठ में दर्शन करने आए लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है,कन्या पूजन कर देवी दुर्गा  से शांति,समृद्धि और वैभव की याचना की है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh