Latest News / ताज़ातरीन खबरें

चंद रूपयों के लिए ईंट से कूचकर मां को मार डाला, जांच में जुटी पुलिस

अंबेडकरनगर। नशे के लिए पैसा देने से इंकार करने पर एक कलयुगी पुत्र ने अपने मां को सोते समय बिस्तर पर ईंट से कूंच-कूचकर मार डाला. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित रात में ही भाग हो गया. पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय तथा सीओ सुरेश कुमार मिश्र ने घटनास्थल का जायजा लेकर आरोपित की गिरफ्तारी का आदेश दिया है.
अहिरौली थाना के आमा गांव के द्वारिका प्रसाद गुजरात प्रांत के अहमदाबाद में नौकरी करते हैं. घर पर उनकी पत्नी सुशीला देवी, इकलौता पुत्र यशवंत रहते हैं। यशवंत की पत्नी और दो बच्चे लखनऊ में रहते हैं. वादी व ग्रामीणों ने बताया की मंगलवार की शाम यशवंत अपनी मां से पैसा मांग रहा था. इंकार करने पर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. यशवंत ईट एवं डंडा लेकर उसे मारने के लिए दौड़ पड़ा. ग्रामीणों ने पहुंचकर बीच-बचाव किया. देर रात खाना खाकर मां-बेटे एक ही कमरे में अलग-अलग बिस्तर पर सोने गए
मध्यरात्रि के करीब यशवंत ने ईंट से सुशीला पर ताबड़तोड़ प्रहार कर सिर व चेहरा कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद यशवंत भाग गया. सुबह करीब आठ बजे तक वह बाहर नहीं निकली तो पड़ोस की एक महिला घर के अंदर गयी. वहां बिस्तर व उसका शव खून से लथपथ पड़ा था. यह नजारा देख वह चिल्लाते हुए बाहर भागी. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव व घटनास्थल से खून से सनी ईंट, विस्तर को कब्जे में ले लिया. मृतक के चाचा श्यामलाल की तहरीर पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया है. थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है
पांच वर्षों से यशवंत अपने परिवार के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. इसी के चलते तीन वर्ष से उसकी एएनएम पत्नी बच्चों को लेकर लखनऊ रहती है और घर नहीं आती है. घर आने पर अपने पिता को भी परेशान करता है. ग्रामीण बताते हैं कि वह घर वालों को अक्सर प्रताड़ित करता है. शाम को पैसे के लिए मां और बेटे में झगड़ा हुआ था. इसके बाद भी मां की ममता ने बेटे की गलती को माफ कर दिया और उसके लिए खाना बनाया. इसके बाद अपने हाथ से परोसकर खिलाया. उसे क्या पता था कि बेटे के मन में पाप पल रहा है. आधी रात में बखौफ सोती मां को उसके अपने बेटे ने मार डाला।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh