Accidental News / दुर्घटना की खबरें

लखनऊ में बड़ा हादसा: डबल डेकर बस में आग लगने से 2 बच्चों सहित 5 लोग जिंदा जले

लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के किसान पथ पर आज तड़के करीब 4 - 40 बजे डबल डेकर बस में लगी भीषण आग में दो बच्चों सहित पांच लोग जिंदा जल गए। कई यात्रियों के झुलसने व चोट लगने की खबर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों से तत्काल मौके पर पहुंचने तथा बचे यात्रियों को उनके गतंव्य स्थान‌ पर भिजवाने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि बिहार के सीतामढ़ी से मजदूरों व उनके परिवारों को लेकर ये  डबल डेकर बस दिल्ली जा रही थी, इसमें करीब 120 यात्री शामिल थे।

 बस में आग लगने के समय ज्यादातर यात्री सोए हुए थे। यह भी बताया जा रहा है कि बस में आग लगते ही ड्राइवर व कंडक्टर वहां से भाग गए। बचे हुए यात्रियों ने बस की खिड़कियों के शीशे तोड़कर किसी प्रकार अपनी जान बचाई।आधा दर्जन दमकल वाहनों एवं फायरकर्मियो ने घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग, तब तक बस पूरी जलकर राख हो चुकी थी। मृतकों में 2 महिलाएं व 2 बच्चे शामिल हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh