छठे महले से गिरा यूवा अस्पताल मे टोडा दम
खुटहन जौनपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतरगत ग्राम सभा धमौर खास मे एक यूवा की छठे मंजिल से गिर जाने से उसकी मौत हो गई।
आनंद प्रजापती पुत्र राम दुलार मुंबई मे रहकर लिफ्ट का काम करता था प्रती दिन की तरह दोपहर खाना खाने के लिए लिफ्ट फिटींग रोक बाहर आ रहा था कि तभी किसी कारण बस फिसल कर उपर से जमीन पर जा गिरा । उसी लिफ्ट मे सातवे महले पर उसके चाचा भी थेकुछ गिरने की अवाज वो भी नीचे भागे वहा आनंद गिरा देख उनके होश उड गए आनन फानन मे तुरंत अस्पताल पहुचाया
सर मे गम्भीर चोट लगने से शाम को दम तोड दिया वही गिरने और बाद मे म्रत हो जाने कि खबर से पूरा गाव गमगीन हो गया पोस्टमार्डम के बाद आज सुबह 5 बजे भोर जब लाश गाव पहुची तबतक गाव वालो का ताता लगा हुआ था
जवान बेटे की लाश देख सबका रो रो कर बुरा हाल है जिसका अंतिम संस्कार आज सुतौली घाट पर किया गया।
म्रतक दो भाई एक बहन मे बडा था कम उम्र मे ही अपने घर की जिम्मेदारी सम्हाल लिया था
इस अकस्मात घटना ने परिवार व गाव वालो को झकझोर दिया।















































































Leave a comment