Business News / ख़बर कारोबार

31 मार्च से पहले इस स्कीम में निवेश करने वालों को मिलेगा जबर्दस्त फायदा


सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एक खास फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम अमृत वृष्टि (SBI Amrit Vrishti) में निवेश करने के लिए केवल कुछ दिन ही बचे हैं. यह योजना 31 मार्च 2025 तक निवेश के लिए उपलब्ध है. इसकी अवधि 444 दिन की है. इस स्कीम में सामान्य नागरिकों को 7.25 फीसद वार्षिक की दर से ब्याज मिलता है, जबकि वरष्ठि नागरिकों को 7.75 फीसद वार्षिक ब्याज दर की पेशकश की जा रही है.

SBI अमृत वृष्टि FD
एसबीआई अमृत वृष्टि फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम भारतीय स्टेट बैंक की एक खास सावधि जमा योजना है, जो 15 जुलाई 2024 से 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध है. इस स्कीम में न्यूनतम निवेश राशि 1000 रुपए है और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. ग्राहक इस एफडी में मासिक, तिमाही या छमाही ब्याज भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं, जबकि विशेष सावधि जमा में परिपक्वता पर ब्याज भुगतान किया जाता है. यह योजना एसबीआई की शाखाओं, इंटरनेट बैंकिंग और योनो ऐप के माध्यम से निवेश के लिए उपलब्ध है.
प्रिमेच्योर निकासी के नियम
5 लाख रुपए तक के खुदरा सावधि जमा पर 0.50 फीसद की पेनाल्टी लगेगी. 5 लाख रुपए से अधिक लेकिन 3 करोड़ से कम की जमा पर एक फीसद का दंड देना होगा. एसबीआई के कर्मचारियों और पेंशनर्स को इस पेनाल्टी से छूट दी गई है. यह योजना सुरक्षित और उच्च रिटर्न वाले बचत विकल्पों में से एक है.
SBI अमृत कलश एफडी
एसबीआई अमृत कलश विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की अंतिम तारीख भी 31 मार्च, 2025 है. इस योजना की अवधि 400 दिन है और इसमें सामान्य ग्राहकों को 7.10 फीसद वार्षिक और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 फीसद प्रति वर्ष ब्याज दर की पेशकश की जा रही है.

SBI सर्वोत्तम एफडी स्कीम
SBI सर्वोत्तम फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम सामान्य एफडी की तुलना में उच्च ब्याज दर प्रदान करती है. दो साल की अवधि के लिए सामान्य नागरिकों को 7.4 फीसद वार्षिक ब्याज मिलता है. एक साल की अवधि के लिए ब्याज की दर 7.10 फीसद है. वरिष्ठ नागरिकों को आधा फीसद अतिरिक्त ब्याज मिलता है. उन्हें दो साल की एफडी पर 7.9 फीसद और एक साल की एफडी पर 7.6 फीसद वार्षिक ब्याज मिलता है. एसबीआई की ये विशेष एफडी योजनाएं उच्च ब्याज दरों और सुरक्षा के कारण निवेश के लिए आकर्षक विकल्प हैं.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh