सरैया बाजार के प्राइमरी पाठशाला में पांच दिवसीय भव्य रामचरितमानस कथा पाठ का अमृत रसपान का आयोजन
सुल्तानपुर। सरैया बाजार कादीपुर जनपदसुल्तानपुर उत्तर प्रदेश। सरैया बाजार के प्राइमरी पाठशाला में पांच दिवसीय भव्य रामचरितमानस कथा पाठ का अमृत रसपान का आयोजन दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक आगामी 28 मार्च तक निरंतर आयोजित किया गया है। कथा व्यास बाबा बजरंग दास , औरसंपूर्णानंद जी, महाराज के मुखारविंद से प्रत्येक दिन सभी भक्तजनों को अमृत रसपान कराया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए संयुक्त रूप से रमेश त्रिपाठी, मनोज पांडे ने बताया कि जन मानस के और भक्त जनों के सहयोग से पांच दिवसीय श्री रामचरित कथा मानस पाठ का दिव्या आयोजन नवरात्रि से पूर्व किया जा रहा है। जिसके लिए एक समिति बनाई गई है। अध्यक्ष दिवाकर पांडे, महामंत्री अशोक तिवारी, काशीराम अग्रहरि, विजय अग्रहरी, उपाध्यक्ष देवी सहाय पांडे, प्रबंधक लाल जी पांडे, सचिन, राजन , बहादुर चौहान, स्वतंत्र पांडे ,वेद प्रकाश पांडे , भाजपा नेता रामु पांडे ,रवि पांडे, हरि पांडे, पूर्व प्रधान शीतला प्रसाद पांडे ,बसंत पांडे ,विजय कुमार पांडे ,नन्हे, शिव प्रसाद पांडे ,श्याम ,दिनेश पांडे, प्रधान मोहम्मद शादाब, मनीष निषाद, रमेश कुमार, सहित प्रमुख समाजसेवी का अतुलनीय सहयोग है।















































































Leave a comment