Crime News / आपराधिक ख़बरे

स्पा सेंटर पर पुलिस की छापेमारी, 3 लड़कियां बरामद, आपत्तिजनक हालत में मिला प्रदेश के बड़े बीजेपी नेता का करीबी


मुजफ्फरनगर। जनपद के ग्रांड प्लाज मॉल के पास अचानक भारी मात्रा में पुलिस पहुंच गई। पुलिस की गाड़ियां देख लोगों की भीड़ जुटने लगी। पुलिस फोर्स ने मॉल के पास द्वारकापुरी मोड़ पर एक स्पा सेंटर में छापेमारी की. इस दौरान तीन लड़कियों और एक कस्टमर को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया. चर्चा है कि पकड़ा गया व्यक्ति प्रदेश के एक बड़े बीजेपी नेता का करीबी है. वहीं, पुलिस का कहना है कि स्पा सेंटर मालिक का बैकग्राउंड खंगाला जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी, कि स्पा सेंटर के नाम पर गैरकानूनी धंधा चल रहा है. वहीं, पुलिस द्वारा छापा मारकर स्पा संचालक, लड़कियों को हिरासत में ले लिया गया है. छापा मारने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि मौके से कोई भागने में सफल न होने पाए. इस पूरे प्रकरण में हैरान करने वाली बात यह है कि एक शख्स जो छापे के दौरान पकड़ा गया है वह प्रदेश के बड़े बीजेपी नेता करीबी बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस ने स्पा सेंटर को सील कर दिया है. पुलिस स्पा सेंटर की जानकारी जुटा रही है।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh