Business News / ख़बर कारोबार

सरकारी बैंकों की वित्तीय स्थिति में आया सुधार, अब शेयरों में भी आएगा उछाल?

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का वित्तीय स्वास्थ्य लगातार सुधर रहा है. वित्त वर्ष 2023-24 में इन बैंकों के लाभांश भुगतान में जो वृद्धि हुई है, वो इनकी लगातार सुधरती वित्तीय सेहत का सबूत दे रही है. वित्त वर्ष 2023-24 में सार्वजनिक क्षेत्र के बैकों (PSB) का लाभांश भुगतान 33 फीसद बढ़कर 27,830 करोड़ रुपए हो गया.  

सरकारी आंकड़ों के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने वित्त वर्ष 2023-24 में शेयरधारकों को 27,830 करोड़ रुपए का लाभांश भुगतान किया, जो पिछले वित्त वर्ष में 20,964 करोड़ रुपए था. वित्त वर्ष 2023-24 के कुल लाभांश में करीब 65 फीसद यानी 18,013 करोड़ रुपए सरकार को मिले हैं. वित्त वर्ष 2022-23 में सरकार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से लाभांश के रूप में 13,804 करोड़ रुपए मिले थे.

12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने वित्त वर्ष 2023-24 में अबतक का सबसे अधिक 1.41 लाख करोड़ रुपए का कुल शुद्ध लाभ दर्ज किया है. वित्त वर्ष 2022-23 में 1.05 लाख करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था. चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पहले नौ महीनों में इन बैंकों ने 1.29 लाख करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया है. इससे इस बात के संकेत मिलते हैं कि इस साल बैंक मुनाफे का एक नया रिकॉर्ड बना सकते हैं.
SBI का लाभ सबसे ज्यादा
वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा अर्जित कुल 1,41,203 करोड़ रुपए के लाभ में अकेले एसबीआई ने 40 फीसद से अधिक का योदान दिया. एसबीआई ने 61,077 करोड़ रुपए का लाभ कमाया, जो वित्त वर्ष 2022-23 के 50,232 करोड़ रुपए की तुलना में 22 फीसद ज्यादा था.
प्रतिशत के लिहाज से पंजाब नेशनल बैंक ने 228 फीसद की उच्चतम शुद्ध लाभ वृद्धि दर्ज की, जो 8,245 करोड़ रुपए है. इसके बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 62 फीसद वृद्धि के साथ 13,649 करोड़ रुपए और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 61 फीसद वृद्धि के साथ 2,549 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया.

जिन बैंकों के शुद्ध लाभ में 50 फीसद से अधिक की वृद्धि हुई, उनमें बैंक ऑफ इंडिया (57 फीसद बढ़कर 6,318 करोड़ रुपए), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (56 फीसद बढ़कर 4,055 करोड़ रुपए) और इंडियन बैंक (53 फीसद बढ़कर 8,063 करोड़ रुपए) शामिल हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की यह कानी एक बड़े बदलाव को दर्शाती है, जो वित्त वर्ष 2017-18 में 85,390 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड नुकसान से वित्त वर्ष 2023-24 में रिकॉर्ड लाभ तक पहुंचे हैं.   
 पिछले हफ्ते बीएसई बैंक इंडेक्स में 4.03 फीसद की मजबूती आई है. 17 मार्च को बैंक इंडेक्स 55,706.81 पर था और 21 मार्च को 57,950.29 अंक पर बंद हुआ. पिछले हफ्ते बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के मजबूत प्रदर्शन की बदौलत बीएसई सेंसेक्स ने रिकॉर्ड मजबूती हासिल की. बैंकेक्स इंडेक्स का पॉजिटिव मूवमेंट बैंकिंग क्षेत्र में निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है, जो अनुकूल आर्थिक संकेतकों और प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मजबूत वित्तीय परिणामों से प्रेरित है.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh