Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आलोक यादव को छात्र सभा के प्रदेश सचिव बनाए जाने पर जिला मुख्यालय से लेकर ब्लॉक मुख्यालय मार्टीनगंज प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत

 दीदारगंज -आजमगढ़ । मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के सोहौली गांव निवासी आलोक यादव को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से प्रदेश अध्यक्ष  श्याम पाल की संस्तुती  से आलोक यादव को छात्र सभा का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया था। आजमगढ़ जनपद मुख्यालय से लेकर के कई जगहों पर मंगलवार को कार्यकर्ताओं नेआलोक यादव का भव्य स्वागत किया गया ।
सबसे पहले बरदह डिग्री कॉलेज पर कार्यकर्ताओं में स्वागत किया इसके बाद भीरा, सराय मोहन, मोहम्मदपुर, समाजवादी पार्टी कार्यालय आजमगढ़  जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने माला पहनाकर के आलोक यादव का स्वागत और सम्मान किया कहां कि आलोक यादव को छात्र सभा का प्रदेश सचिव बनाए जाने से युवाओं में नया जोश आया है युवा पार्टी और समाज को लेकर के आगे आएंगे और अच्छे तरीके से काम करेंगे संजरपुर ,सरायमीर, नंदाव बाजार और मार्टीनगंज में  उनका स्वागत हुआ कार्यकर्ताओं ने उन्हें  माला फूल पहनाकर और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का चित्र देकर के सम्मानित किया । अधिवक्ता सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषि यादव ने मार्टीनगंज ब्लॉक पर कहा कि आलोक यादव
 युवाओं में अपनी एक अलग पहचान और पकड़ रखते हैं उनके छात्र सभा में आ जाने से जहां छात्रों का मनोबल बढ़ेगा उनकी लड़ाई को आगे ले जाने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर हनी हसन, रजनीकांत यादव, ललित राजभर, प्रमोद यादव अधिवक्ता सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषि यादव, डब्बू यादव उमेश सिंह, दीपचंद यादव सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh